Israel On Ismail Haniyeh Killing: 5 महीने की चुप्पी के बाद इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हनियेह को मारने की बात स्वीकारी, रक्षा मंत्री बोले- हमारे खिलाफ उठने वाले हर हाथ को काट डालेंगे
Newsroompost-Hindi December 24, 2024 09:42 PM

यरुशलम। इजरायल ने पहली बार माना है कि हमास के चीफ रहे इस्माइल हनियेह की उसने हत्या कराई। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस्माइल हनियेह की जान लेने की पुष्टि करते हुए यमन के हूथी विद्रोहियों को भी खत्म करने की चेतावनी दी है। इजरायल काट्ज ने कहा कि हम हूथियों पर करारा वार करेंगे। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हूथियों के नेतृत्व को उनका देश उसी तरह नष्ट कर देगा, जैसा उसने तेहरान में इस्माइल हनियेह, लेबनान में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह और गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार का किया। इजरायल काट्ज ने कहा कि वैसा ही हम यमन के होदेदा और सना में भी करेंगे। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश के खिलाफ उठने वाले हर हाथ को हम काट देंगे।

हमास के चीफ रहे इस्माइल हनियेह की ईरान की राजधानी बगदाद में 31 जुलाई 2024 को बम धमाके में मौत हुई थी। इस्माइल हनियेह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में गेस्ट था। ईरान सरकार ने उसे एक सेफ हाउस में रखा था। 31 जुलाई की सुबह उस गेस्ट हाउस में बड़ा बम धमाका हुआ और इस्माइल हनियेह उसमें मारा गया था। ईरान सरकार ने इस्माइल हनियेह की हत्या में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया था। सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मोसाद के एजेंट्स ने तेहरान में घुसपैठ की और सेफ हाउस के स्टाफ को साथ मिलाकर वहां पहले से ही खतरनाक विस्फोटकों से बने बम लगाए। जब इस्माइल हनियेह सेफ हाउस आया, तो रिमोट से बमों में धमाका कर उसकी जान ली गई।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के साथ इस्माइल हनियेह की फाइल फोटो।

इजरायल ने इस्माइल हनियेह की हत्या का आरोप लगने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इजरायल इस मामले में चुप्पी साधे हुए था। अब इस्माइल हनियेह की मौत के 5 महीने बाद इजरायल ने माना है कि उसने ही हमास चीफ की हत्या कराई थी। हनियेह की मौत के बाद ही ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया था। फिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इजरायल के हमले में मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। इजरायल ने भी 24 दिन बाद बदले में ईरान के सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। तबसे दोनों देशों के बीच शांति है, लेकिन गाजा और यमन में इजरायल के लगातार हमलों की वजह से इलाके में अब भी काफी तनाव है।

The post appeared first on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.