हैदराबाद। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। तेलंगाना के कांग्रेस एमएलसी थेनमार मल्लन्ना ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मेडिपल्ली थाने में शिकायत दी है। कांग्रेस के एमएलसी ने आरोप लगाया है कि अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द राइज’ में पुलिस का अपमान किया है। कांग्रेस एमएलसी के मुताबिक पुष्पा 2 फिल्म के एक दृश्य में अल्लू अर्जुन एक स्वीमिंग पूल में पेशाब करते दिखाए गए हैं। उस स्वीमिंग पूल में एक पुलिस अफसर उस वक्त रहता है। कांग्रेस के एमएलसी थेनमार मल्लन्ना का कहना है कि ये अपमान करने वाला और कानून का पालन कराने वाले अफसरों की गरिमा को ठेस है।
वहीं, हैदराबाद पुलिस आज अल्लू अर्जुन से पूछताछ करने वाली है। मामला फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज के दिन सिनेमाहॉल में हुई भगदड़ और उसमें मौत का है। 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के एक सिनेमाहॉल में पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। वहां भगदड़ मच गई थी। जिसमें 35 साल की एक महिला की जान गई थी। महिला का बेटा इस भगदड़ में घायल हुआ था। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने बीते दिनों अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी। महिला के परिवार को अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपए देने की बात कही थी। फिल्म पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर्स ने इस बीच महिला के परिवार को 50 लाख रुपए अलग से दिए हैं।
इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है। एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि भगदड़ के बाद भी अल्लू अर्जुन वहां बैठकर फिल्म देखते रहे। इस पर अल्लू अर्जुन ने कहा था कि ये गलत है और वो घटना के बाद ही चले गए थे। जबकि, तेलंगाना पुलिस ने वीडियो जारी किया, जिसमें काफी देर बाद अल्लू अर्जुन को पुलिस वहां से ले जाती दिख रही है। वहीं, बीजेपी और बीआरएस ने सियासी रंजिश की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान करने का आरोप तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर लगाया है।
The post appeared first on .