फर्जी कागजों पर जंगलों के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे हैं बांग्लादेशी, दिल्ली पुलिस ने 11 को किया गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश
Times Now Navbharat December 24, 2024 10:42 PM

बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह बांग्लादेशियों को अवैध रूप से जंगलों और ट्रनों के जरिए दिल्ली लाने का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जंगलों से आते थे भारत
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए जाते थे।अवैध अप्रवासी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल करते थे। इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।


© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.