रामगढ़, 25 दिसंबर . शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती पर आजसू नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को आजसू जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद निर्मल महतो को याद किया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि अलग झारखंड निर्माण में शहीद निर्मल महतो का योगदान बेहद अहम था. आज हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी झारखंड की जनता और प्रदेश का विकास संभव है.
पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, हेमलाल महतो , जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. चित्र पर माल्यार्पंण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद बारी बारी से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
वक्ताओं ने कहा कि शहीद निर्मल महतो बच्चों को शिक्षित करने और उनके अधिकारों को समझने के लिए प्रेरित करते थे. उनके द्वारा चलाए गए अभियान ”शिक्षित बनो और एक दूसरे की मदद करो” को एक बार फिर गति देने की जरूरत है. कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज महतो, हेमलाल महतो, जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, अरूण अग्रवाल, राजेंद्र महतो, कुलदीप वर्मा, विभन सिंह, पवन यादव, जय किशोर महतो, संतोष यादव, नेपाल विश्वकर्मा, संजय यादव, जुलेश्वर महतो, दीपू गुप्ता, नितीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश