लखनऊ में देर रात मुठभेड़, चार अपराधी गिरफ्तार; गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना गोमती नगर विस्तार इलाके में हुई, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में चार गिरफ्तार
बता दें कि राजधानी लखनऊ में कल देर रात अलग-अलग जगहों पर हुए पुलिस के साथ एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास अमन सिंह और वीर यादव को एनकाउंटर में घायल कर दिया गया। दोनों को घायल अवस्था में सीएससी अस्पताल भेजा गया।
जवाबी कार्रवाई में घायल
उनके ऊपर आरोप है कि बीते 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने गोमती नगर के नीरज चौक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। मौके से इन लोगों के पास असला मोबाइल और ब्रेजा कर बरामद हुई है। वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश शमीम और आकाश गौतम गिरफ्तार हुए बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर ही गोली चला दी।
अस्पताल में भर्ती
जवाबी कार्रवाई में बदमाश शमीम के पैर में गोली लगी है। शमीम पर लूट, नकाब, जनी और बलात्कार के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, तो वहीं दूसरे आरोपी आकाश गौतम पर भी एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनके ऊपर आरोप है कि बीते 15 दिसंबर को रिटायर्ड फौजी और विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड मनोज मिश्रा के घर फायरिंग और बम से हमला किया था।