कोलकाता, 25 दिसंबर . पश्चिम बंगाल भाजपा नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कहा कि उन्होंने दिखाया था कि विकास कैसे हो सकता है.
राहुल सिन्हा ने से कहा, ”वाजपेयी जी ने 24 दलों को साथ लाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाई. उन पर एक रुपये का भी कोई दुर्नीति का आरोप नहीं है. उन्होंने दिखाया कि कैसे विकास हो सकता है. अटल जी के पहले कांग्रेस सरकार सिर्फ चोरी करने का ही काम करती थी. जब अटल जी की सरकार चली गई, उसके बाद मनमोहन सिंह की सरकार आई और दुर्नीति होती चली गई. लेकिन अटल बिहारी जी ने छह साल केवल विकास को ही दिए. अटल बिहारी वाजपेयी ने दिखाया कि देश की उन्नति कैसे हो सकती है.”
संजय राउत के अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू से करने के बारे में पूछे जाने पर राहुल सिन्हा ने कहा, ”संजय राउत देश के राजनीति के योग्य व्यक्ति नहीं हैं. वह उल्टा ज्यादा बोलते हैं. उन्होंने नेहरू सरकार की भी आलोचना की और विरोध किया, इसलिए ऐसा बोलना सही बात नहीं है. अटल बिहारी जी ने हमेशा जनता के पक्ष की बात की. यही अटल जी की असली पहचान है.”
पश्चिम बंगाल की एक और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद रूपा गांगुली ने सुशासन दिवस पर बात की और अटल जी को उनकी जयंती पर याद किया.
रूपा गांगुली ने से कहा, ”हम जब बहुत छोटे थे, तो वह पश्चिम बंगाल में काम कर रहे थे. रास्ता बहुत टूटा फूटा था. उस समय हाई-वे काफी छोटा हुआ करता था. जब रास्ता बनने लगा तब हमें पता चला कि आखिर क्या हो रहा है. हम कोई राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखते हैं. तब हमें पता चला कि प्रधानमंत्री दिल्ली में बैठकर यहां की योजना बना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली और बॉम्बे से कोलकाता को जोड़ने का काम किया.
”तब लोगों को ग्राम सड़क योजना के फायदे के बारे में पता चला. आज मोदी जी भी अटल जी से ही सीख कर काम कर रहे हैं. हम सबके गुरु अटल बिहारी जी तथा लाल कृष्ण आडवाणी जी और दूसरे वरिष्ठ नेतृत्व से सीख रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से अटल जी से नहीं मिल पाई.”
–
एमकेएस/एकेजे