ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड का विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका।
जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड का विकेट अपने नाम किया टीम इंडिया के कैंप में सभी लोग काफी उत्साहित हो गए। जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन इनस्विंग गेंद को हेड सही तरीके से पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। तमाम लोगों ने जसप्रीत बुमराह की इस गेंद की जमकर प्रशंसा की है। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद को लेकर अपना पक्ष रखा।
मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने कैसे ट्रेविस हेड के विकेट को सेलिब्रेट किया? उन्होंने ना तो ज्यादा सेलिब्रेशन किया और ना ही गुस्से में सेंड-ऑफ दिया। जसप्रीत बुमराह सिर्फ हंसे। बच्चों को यह चीज समझनी चाहिए और अपने रोल मॉडल को सही तरीके से चुनना चाहिए।’
यह रहा मोहम्मद कैफ का ट्वीट:बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस मैच में ट्रेविस हेड के अलावा उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श को भी अपना शिकार बनाया है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
मैच की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 311 रन पर 6 विकेट खो दिए हैं। टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया। Sam Kontas ने 60 रन की पारी खेली। पहले दिन के खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 8* रन बना लिए हैं। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।