Bigg Boss 18 New Year Special Promo: कलर्स टीवी के विवादित शो में से एक 'बिग बॉस 18' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। घर में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट ने घरवालों समेत दर्शकों को स्क्रीन्स से बांधे रखा है। इसी के साथ शो के इस सीजन को वैसी टीआरपी नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी। बिग बॉस का ये पूरा सीजन टीआरपी लिस्ट से बाहर रहा। इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड की झलक देखने को मिली है। सिर्फ यही नहीं शो में सीजन 17 के दो एक कंटेस्टेंट्स एंट्री लेकर घरवालों को एंटरटेन करने आएंगे।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एंट्री लेंगी जो घरवालों संग मौज मस्ती करेंगी। इस बीच कंगना बोलती हुई नजर आई कि 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।' वहीं दूसरी तरफ घर में भारती सिंह के साथ-साथ बिग बॉस सीजन 17 के दो कंटेस्टेंट्स समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार कदम रखेंगे। ये तीनों सेलेब्स अपने आने वाले शो 'लाफ्टर शेफ' की प्रोमोशन के लिए घर में एंट्री लेंगे। ऐसे में अब शो का न्यू ईयर एपिसोड कितना दिलचस्प होने वाला है।