2025 में Raymond Lifestyle और L&T समेत इन 2 Stocks से रिटर्न कमाने का चांस! Brokerage की सलाह– देंगे भरपूर मुनाफा, निवेश करेंगे?
et December 27, 2024 10:42 PM
नई दिल्ली: अगर आप 2025 में अपने निवेश की यात्रा की शुरुआत करना चाह रखते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किन शेयर में निवेश करना चाहिए? तो आज हम आपको बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म के द्वारा 2025 के लिए सुझाए गए कुछ बेहतरीन शेयर के नाम बताएंगे. जिन पर आप अपनी नजर रख सकते हैं. रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड शेयरलिस्ट का पहला शेयर रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड का है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 3000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है शेयर का लास्ट ट्रेड प्राइस 2019 रुपए था इस लेवल से शेयर में करीब 48 फ़ीसदी तेजी की संभावना देखी जा रही है. टीसीआई एक्सप्रेस शेयरटीसीआई एक्सप्रेस शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल की रेटिंग के साथ 940 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है शेयर का लास्ट ट्रेड प्राइस 830 रुपए था इस लेवल से शेयर में करीब 13 फीसदी रैली की उम्मीद है. धानुका एग्रीटेक शेयरनुवामा ब्रोकरेज ने धनुका एग्रीटेक शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है ब्रोकरेज की तरफ से Dhanuka Agritech Ltd शेयर पर 2136 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है शेयर का लास्ट ट्रेड प्राइस 1522 रुपए है इस लेवल से शेयर में करीब 40 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है. लार्सन ऐंड टुब्रो शेयरमिराए ऐसेट शेयरखान ब्रोकरेज फर्म ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नामी कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है ब्रोकरेज ने लार्सन एंड टूब्रो शेयर पर 4550 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है शेयर का लास्ट ट्रेड प्राइस 3642 रुपए है इस लेवल से शेयर में करीब 24% तेजी की उम्मीद है(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)