बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर भारतीय ग्राम्य आलोकायान ट्रस्ट बाड़मेर के सौजन्य से मारूड़ी में श्री युवक संघ के माध्यमिक संस्कार शिविर में लगभग एक सौ युवक सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली के माध्यम से सुसंस्कारों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर संचालक महेंद्र सिंह गूजरावास ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक चलने वाले 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वैदिक मंत्र, यज्ञ, ज्ञान चर्चा, बौद्धिक, खेल, योगासन आदि के माध्यम से स्थानीय क्षत्रिय युवक सनातनी संस्कारों के गुर सीख रहे हैं।
शिविर के दौरान सुबह पांच बजे जागरण से लेकर रात्रि दस बजे शयन तक विविध संस्कारमयी क्रिया कलापों से शिविरार्थियों में सुसंस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा हैं। संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक गणपतसिंह बूठ जेतमाल ने बताया कि वर्तमान समय में सम्यक ज्ञान एवं नैतिक मूल्यों के अभाव में युवा शक्ति में भटकाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनसिंह की ओर से स्थापित श्री क्षत्रिय युवक संघ की सामूहिक संस्कारमयी कर्म पद्धति विद्यार्थियों व युवाओं का पथ प्रशस्त करती हुई।