BGT 2024-25: “मैं भगवान से यही दुआ करूंगा कि…”, नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ में बोले दिग्गज सुनील गावस्कर
CricTracker Hindi December 29, 2024 05:42 AM
Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन युवा खिलाड़ी ने नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। फिलहाल वह दिन का खेल समाप्त होने तक 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

अपनी इस पारी के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनके इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने फॉलोऑन टाल दिया और 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश रेड्डी की इस पारी की तमाम दिग्गजों ने सराहना की। वहीं इसी क्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर प्रशंसा की है।

सुनील गावस्कर ने कहा कि वो भगवान से यही दुआ करेंगे कि भविष्य में भी नीतीश कुमार रेड्डी मानसिक रूप से इतने ही मजबूत रहे जितना वो चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नजर आए हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार रेड्डी ने यह दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं। उनके शॉट सेलेक्शन बिल्कुल ठीक थे।

स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद को उन्होंने बिल्कुल भी नहीं खेला। उन्होंने रैंप शॉट मारने की भी कोशिश नहीं की, जबकि वहां फील्डर भी मौजूद नहीं था। यह दिखाता है कि युवा खिलाड़ी के पास क्रिकेट का काफी अच्छा ज्ञान है और मैं ऊपर वाले से यही दुआ करूंगा कि उन्हें हमेशा ही ऐसा बनाए रखें।’

खेल का चौथा दिन होने वाला है बहुत ही महत्वपूर्ण

बता दें कि, नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा इस मैच में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने भी काफी सूझ-बूझ भारी पारी खेली। उन्होंने नीतीश रेड्डी के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। सुंदर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं सके और 50 रन बनाए।

टीम इंडिया अभी भी इस मैच में अपनी पहली पारी में 116 रन पीछे है। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अभी तक दोनों ही टीमें 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.