Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार नजारे हमें हंसाते भी बहुत हैं। मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग होने वाला है। वीडियो दरअसल देसी जुगाड़ से जुड़ा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों का दिमाग घूम जाएगा। इसमें देखेंगे कि तेज बारिश के बीच बस का विंडस्क्रीन वाइपर खराब हो गया। अब तेज बारिश के बीच वाइपर खराब होने के बाद ड्राइवर ने जो दिमाग लगाया खोपड़ी दिमाग घुमा देगा।
ड्राइवर ने लगाया गजब का दिमाग
शुरुआत से वीडियो में देखेंगे कि बस रोड पर फर्राटा भर रही है कि तभी तेज बारिश होने लगी। बस ड्राइवर ने बारिश का पानी विंडस्क्रीन से हटाने के लिए वाइपर वाला बटन दबाया। मगर ये चालू नहीं हुआ। इधर तेज बारिश की वजह से शीशे के पार दिखाई देना भी करीब बंद हो गया। किसी के कुछ समझ नहीं आया कि कैसे वाहन को चलाया जाए। मगर देखकर दिमाग घूम जाएगा कि तभी ड्राइवर के दिमाग में देसी जुगाड़ का आइडिया आया।
उसने वाइपर पर एक बड़ी रस्सी बांध दी और इसके दोनों सिरे पीछे सीट पर बैठे दो लोगों को पकड़ा दिए। अब इसमें एक शख्स रस्सी खींचता है तो वाइपर नीचे होता है। मगर जैसे ही दूसरा शख्स रस्सी खींचता है वाइपर वापस ऊपर हो जाता है। पीछे की सीट पर बैठे दोनों लोग ऐसे ही करते हैं और वाइपर चालू रहता है। फ्रेम में ये एक ऐसा खतरनाक देसी जुगाड़ है जिसे शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
मालूम हो कि देसी जुगाड़ वाला ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।