28 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
CricTracker Hindi December 29, 2024 05:42 PM
Mayank Agrawal, Nitish Reddy and His Father, Rishabh Pant & Sunil Gavaskar (Photo Source: X) 1. “मैं दो ओवर में उसे 6-7 बार आउट कर सकता था”- कोंस्टास की बैटिंग को लेकर बुमराह का बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैंने 12 साल से अधिक टी20 क्रिकेट खेला है और इसका अच्छा खासा अनुभव है।’ जारी BGT में अब तक 24 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा कि, ‘रोचक बल्लेबाज (कोंस्टास)। मुझे लगा नहीं कि मैं विकेट से दूर हूं। शुरू में मुझे लगा कि पहले दो ओवर में छह सात बार उसे आउट कर सकता हूं, लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है। कई बार विकेट मिल जाती है और जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं।’

2. IND vs AUS: नीतीश रेड्डी का शतक, सुंदर की जुझारू पारी, मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का कुछ ऐसा रहा हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल हुआ जो पूरी तरह से भारत के नाम रहा। पूरे दिन में भारत ने 194 रन बनाए और साथ ही में छह विकेट भी गंवा दिए। लेकिन आज के दिन की सबसे बड़ी चीज थी नीतीश रेड्डी की शतकीय पारी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया। आज के दिन की बात करें तो खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। दिन का खेल खत्म तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं।

3. Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रचा इतिहास, शतक लगाकर तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड

नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने 81 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे लेकिन उसके बाद भी वो धैर्य के साथ बैटिंग करते रहे। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही नीतीश ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। वह ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऐसा करके 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक लगाकर इतिहास रचा है।

4. AUS vs IND: “बेवकूफ, बेवकूफ…”, ऋषभ पंत पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बोल दी ऐसी बातें

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर बात करते हुए कहा कि, “बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ! आपके पास दो फील्डर हैं, फिर भी आप उस शॉट के लिए जाते हैं। आप पिछले शॉट को मिस कर चुके हैं और देखिए आप कहां पकड़े गए हैं। आप डीप थर्ड मैन पर पकड़े गए हैं। यह आपका विकेट गंवाना है। आपको स्थिति को भी समझना होगा। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल गेम है। मुझे खेद है कि यह आपका नेचुरल गेम नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है जो आपकी टीम को बुरी तरह से निराश कर रहा है। उन्हें उस (भारतीय) ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।”

5. नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में ठोका पहला शतक, पिता की आंखें हुई नम… जोड़े हाथ, वीडियो वायरल

नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी के 115वें ओवर की चौथी गेंद पर स्कॉट बोलैंड के खिलाफ चौका लगाकर 171 गेंदों में अपना मेडन टेस्ट शतक ठोका। बेटे का शतक पूरा होने के बाद नीतीश के पिता काफी ज्यादा खुश हुए, उनकी खुशी साफ दर्शा रही थी कि वो कितना गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रियादा किया, इस दौरान वह बहुत इमोशनल भी हो गए थे।

6. “रोहित भाई और गौती भाई हमें…”, तीसरे दिन के खेल के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान

वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “एक बात, खास तौर पर रोहित भाई (शर्मा) और गौती भाई (गौतम गंभीर) के साथ, यह है कि वे हमें हर हाल में लड़ने के लिए कहते रहते हैं। भारत के लिए, MCG जैसे मैदान में, हम सब कुछ करेंगे। वे मुझे बताते रहे कि उन्हें मुझ पर और इस फॉर्मेट में मेरी क्षमता पर भरोसा है। मैं इससे (उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन) बहुत खुश हूं; अगर मैं और रन बनाता और आउट नहीं होता तो बेहतर होता। लेकिन हम अच्छी स्थिति में हैं।”

7. विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने दिखाया अपना दम, Fifer लेकर मुंबई के बल्लेबाजी लाइनअप को किया पूरी तरह से तहस-नहस

इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब और मुंबई के बीच अहमदाबाद में महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। पंजाब की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने मुंबई के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बता दें कि, अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल किया।

8. “आज का दिन बहुत खास है, उसने…”, बेटे के शतक के बाद नीतीश रेड्डी के पिता का बयान आया सामने

Rev Sports द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में नीतीश रेड्डी के पिता ने बात करते हुए कहा, “शानदार पल, आज का दिन बहुत ही खास है, नीतीश ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया, बहुत ही अच्छा दिन है। मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं।”

9. IPL 2025 की नीलामी में मयंक अग्रवाल गए अनसोल्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ दिया मात्र 45 गेंदों में मैच विनिंग शतक

आज यानी 28 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कर्नाटक की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100* रन की मैच विनिंग पारी खेली।

10. BGT 2024-25: मैं भगवान से यही दुआ करूंगा कि…: नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

नीतीश रेड्डी की इस पारी की पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जमकर प्रशंसा की है। सुनील गावस्कर ने कहा है वो भगवान से यही दुआ करेंगे कि भविष्य में भी नीतीश कुमार रेड्डी मानसिक रूप से इतने ही मजबूत रहे जितना वो चौथे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन नजर आए हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार रेड्डी ने यह दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं। उनके शॉट सिलेक्शन बिल्कुल ठीक थे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.