RESCO कंपनी लगाएगी फ्री सोलर पैनल, जानें कंपनी की स्कीम
Himachali Khabar Hindi December 30, 2024 04:42 AM

सोलर पैनल पर किये जाने वाके निवेश को समझदारी का निवेश कहते हैं, क्योंकि इनसे अधिक लाभ प्राप्त होते हैं।

RESCO कंपनी फ्री में लगाएगी सोलर पैनल

आज के समय में बिजली का यूज बढ़ने से पर्यावरण को होने वाली हानि बढ़ रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार की नई सोलर स्कीम आई है, जिसमें नागरिकों के घरों में सोलर सिस्टम इंस्टाल किये जाएंगे। सोलर पैनल ग्रिड की बिजली की निर्भरता को कम करते हैं, साथ ही पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान इनके द्वारा नहीं पहुंचता है। घरों में बिजली की जरूरतों को ये पूरा कर सकते हैं।

सरकार की सूर्य घर योजना के अंतर्गत देशभर के 1 करोड़ घरों की छत में सोलर पैनल इंस्टॉल किये जाएंगे। इस काम से हरित और साफ एनर्जी के लिए सरकार प्रोत्साहित करेगी। सरकार की इस योजना से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाएगा।

RESCO कंपनी की फ्री सोलर पैनल स्कीम

RESCO कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में प्रसिद्ध है। कंपनी द्वारा नागरिकों के घरों में फ्री सोलर पैनलों को इंस्टॉल किये जा रहे हैं, कंपनी द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने के साथ ही इनके रखरखाव भी किया जाएगा। ऐसा होने से नागरिक अन्य खर्चे को बचा सकते हैं।

कंपनी द्वारा नागरिकों से उनके घरों में इस्तेमाल हो रही बिजली का ही पैसा लिया जाएगा। इस प्रकार कंपनी से यूजर को भरोसेमंद बिजली मिलेगी और भविष्य में पावर की जरूरत की पूर्ति में मदद होगी। कंपनी अपने आकर्षक प्लान से पर्यावरण को को प्रदूषण से भी बचाएगी।

यह भी पढ़े:- Solar AC: सोलर एसी लगाने में कितना होगा खर्च? कितनी होगी बचत, जानें

उपभोक्ता को महंगे बिजली बिल नहीं देने पड़ेंगे

सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने से काफी फायदे होते हैं। जैसे ये घर में बिजली के बिल को कम करते हैं, और पर्यावरण को भी प्रददुशन मुक्त रखते हैं। सोलर पैनलों को लगाने में उपभोक्ता को निवेश करने की आवश्यकता नहीं रहती, क्योंकि इस बात का ध्यान RESCO कंपनी रखेगी। सिस्टम इंस्टॉल करने का टोटल खर्च कंपनी करेगी। इस प्रकार से उपभोक्ता पर पैसे का बोझ नहीं पड़ता है।

सोलर पैनलों के लगने से बिजली का बिल कम होगा एवं यूजर डिस्कॉम कंपनी के महंगे बिल से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल पर्यावरण को साफ रखने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कमी लाते है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.