यूरिन में आ रहा है झाग? हो जाएं सतर्क! हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का इशारा
GH News December 31, 2024 07:09 PM

कई बार ऐसा होता है कि पेशाब में झाग आने की समस्या होने लगती है, ऐसे में अगर आपको भी ये समस्या हो रही है तो सचेत हो जाएं ये इन बीमारियों की दस्तक हो सकती है.

कई बार ऐसा होता है कि पेशाब में झाग बनने की शिकायत होने लगती है, हालांकि हम में से अधिकतर लोग इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ये कुछ बीमारियों का संकेत हो सकता है. जी हां अगर आपके पेशान में कभी कभी झाग आता है तो ये नॉर्मल हो सकता है, लेकिन अगर ये समस्या लगातार हो रही है तो ये किसी बीमारी का संकेत हो सकता है.

सिर्फ पेशाब में झाग आना ही नहीं बल्कि पेशाब के रंग में बदलाव और पेशाब में जलन होना भी कई बीमारियों का संकेत हो सकता है, ऐसे में इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ये समस्याएं होने पर बिना देरी के हमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह आपके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं कि पेशाब में झाग आने के क्या कारण हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में आपको कौन से टेस्ट कराने चाहिए.

ये बीमारियां हो सकती हैं पेशाब में झाग आने का कारण-

  • अत्यधिक प्रोटीन उत्सर्जन (Excessive protein excretion): गुर्दे से जुड़ी समस्याओं के चलते पेशाब में प्रोटीन दिखाई देने लगता है, जिससे झागदार मूत्र की समस्या होती है.
  • किडनी की समस्या: हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जब हमारी किडनी ठीक से काम नहीं करती है तो पेशाब में झाग आने की समस्या होने लगती है. किडनी से जुड़ी बीमारी भी पेशाब में झाग आने का बड़ा कारण हो सकती हैं.
  • डायबिटीज: मधुमेह के रोगियों के मूत्र में अतिरिक्त शुगर झाग का कारण बन सकती है. जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो पेशाब में झाग बन सकता है.
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) या प्रोस्टेट समस्या के कारण भी पेशाब में झाग आ सकता है.

पेशाब में झाग आने पर कराएं ये टेस्ट-

  • यूरिन रूटीन टेस्ट: यूरिन में प्रोटीन, ग्लूकोज और अन्य तत्वों की जांच के लिए यह जरूरी है.
  • ब्लड टेस्ट (किडनी फंक्शन टेस्ट): किडनी की कार्यप्रणाली जानने के लिए यह परीक्षण करवाएं.
  • माइक्रोएल्ब्यूमिन टेस्ट: मूत्र में प्रोटीन की मात्रा की जांच करता है.
  • अल्ट्रासाउंड (गुर्दे और प्रोस्टेट परीक्षण): गुर्दे और मूत्र पथ की स्थिति की जांच करने के लिए.

डॉक्टर से कब मिलें?

अगर पेशाब में बार-बार झाग आने की समस्या हो रही है या पेशाब का रंग गहरा पीला, लाल या असामान्य है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. पेशाब करते समय जलन, दर्द या किसी तरह की परेशानी होती है और शरीर में सूजन आ जाती है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.