Happy New Year 2025: साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नये साल में आप ऐसे तीन हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं जहां की बर्फबारी देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. आप इन हिल स्टेशनों की सैर परिवार और दोस्तों के साथ कर सकते हैं. ये हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे हैं और सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन हिल स्टेशनों में इस वक्त बर्फबारी हो रही है और यह जनवरी और फरवरी तक चलेगी. आप इन हिल स्टेशनों में छुट्टियां बिता सकते हैं और कुछ पल सुकून के जी सकते हैं. इन तीनों ही हिल स्टेशनों की गिनती भारत के फेमस हिल स्टेशनों में होती है. आइये इन हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं.
औली हिल स्टेशन में आप स्कीइंग कर सकते हैं और यहां बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं. यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं. औली हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है. देवदार और चीड़ के वृक्ष,सेब के बाग इस हिल स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित यह हिल स्टेशन सुमद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से टूरिस्ट कई पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हैं. औली से पर्यटक नंदा देवी पर्वत, नागा पर्वत, डूंगगिरी, बीथरटोली, निकांत हाथी पर्वत और गोरी पर्वत को देख सकते हैं. गर्मियों में औली बड़ी तादाद में टूरिस्ट ट्रैकिंग के लिए आते हैं. सर्दियों में टूरिस्ट यहां बर्फ से जुड़ी एक्टिविटी कर सकते हैं.
जनवरी में आप परिवार और दोस्तों के साथ गुलमर्ग और मसूरी हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं. गुलमर्ग हिल स्टेशन जम्मू-कश्मीर में है. यहां आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखेगी. आप यहां बर्फ में खेल सकते हैं और आसमान से गिरते हुए बर्फ को अपने हाथों से छू सकते हैं. इसी तरह से टूरिस्ट मसूरी हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी कहा जाता है.