नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारत की टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 रन पर 1 विकेट खो दिया था। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
50 रन के पार ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने जैसे-तैसे 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने अब मोर्चा संभाल लिया है। यहां से ऑस्ट्रेलिया की कोशिश विकेट बचाते हुए 100 रन का आंकड़ा छूने की होगी।
मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद सिराज ने पहले सेशन में कमाल कर दिया है। सिराज ने सैम कोंस्टास के बाद ट्रेविस हेड को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए हैं।
कोंस्टास बने सिराज का शिकार
जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने दिलाई सफलता। सैम कोंस्टास 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन। ऑस्ट्रेलिया को 35 रन के स्कोर पर लगा तीसरा बड़ा झटका।
10 ओवर का खेल समाप्त
सैम कोंस्टास 23 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।
बुमराह का दूसरे दिन धमाकेदार आगाज
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का आगाज होने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मार्नश लाबुशेन को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।