फर्जी पेमेंट का मैसेज आने पर नहीं करें ये गलती, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान
et January 01, 2025 09:42 PM
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जालसाज नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं. कई बार लोगों के फोन में पैसे जमा करने का फर्जी मैसेज भेजकर पैसा वापस करने के नाम पर फ्रॉड किया जाता है.यदि आपके पास भी कभी भुगतान से जुड़े ऐसे फर्जी मैसेज आते हैं तो एक गलती से बचें, नहीं तो जालसाज आपके बैंक खाते पर सेंध लगा देंगे. इस गलती से बचकर रहेजब भी हमें मैसेज मिलता है तो हम उसे तुरंत ओपन करके देखते हैं. ऐसे ही यदि किसी के फ़ोन में फर्जी पेमेंट का मैसेज आता है तो कई लोग सबसे पहले अपने फोन में उपलब्ध पेमेंट एप या मोबाइल बैंकिंग में पासवर्ड डालकर बैंक बैलेंस चेक करते हैं, लेकिन यही आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है.आप मैसेज आने के बाद जैसे ही यूपीआई पेमेंट ऐप या बैंकिंग एप में पासवर्ड डालते हैं वैसे ही जालसाजों को उसका एक्सेस मिल जाता है. इसके कारण कई लोगों का बैंक खाता खाली हो चुका है. कैसे बचेंजालसाजी के इस तरीके से बचने के लिए जरूरी है कि आप मैसेज मिलने के तुरंत बाद बैलेंस चेक करने की गलती न करें. इसके साथ ही अपने फोन को बंद करके फिर से चालु करें. आप अपने फ़ोन में *#21# डायल करके चेक कर सकते हैं की आपका फोन हैक तो नहीं हुआ. इसके अलावा आपके फोन की कॉल फोर्वार्डिंग चेक करने के लिए #062# डायल कर सकते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स· मैसेज या ई-मेल के जरिये प्राप्त होने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें.· कोई भी फोन करके आपसे ओटीपी या आपकी वित्तीय जानकारी मांगे तो ऐसे लोगों से बचें.· इस तकनीकी युग में एआई के माध्यम से लोगों की आवाज और वीडियो बनाकर भी जालसाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए यदि किसी अनजान नंबर से कोई परिचित कॉल करके पैसे की मांग करके तो पहले पूरी तरह से जांच कर लें.· नकली पुलिस वाले बनकर भी लोगों को फंसाया जा रहा है. ऐसे मामलों से भी बचकर रहे.