Bajaj Auto के शेयरों में 2% की गिरावट; दिसंबर महीने में कंपनी की टू व्हीलर की बिक्री 19% से गिरी
et January 01, 2025 09:42 PM
नई दिल्ली: बजाज ऑटो शेयर के लिए 2025 के पहला कारोबारी दिन ख़ास नहीं रहा. बुधवार के सत्र में शेयर 2.37 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 8590 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. असल में आज के सत्र में आई इस गिरावट की प्रमुख वजह दिसंबर महीने के दौरान बजाज ऑटो कंपनी के टू व्हीलर सेल्स में आई गिरावट को माना जा रहा है. सालाना आधार पर 19% की गिरावटदिसंबर महीने के दौरान घरेलू बाजार में बजाज ऑटो कंपनी का टू व्हीलर सेल्स सालाना आधार पर 19 फ़ीसदी से गिरकर के 128335 यूनिट रिपोर्ट हुई है. टू व्हीलर एक्सपोर्ट में तेजीकंपनी ने आगे जानकारी दी है कि दिसंबर महीने के दौरान कंपनी का टू व्हीलर एक्सपोर्ट 15 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर 143838 यूनिट रिपोर्ट हुई है जबकि घरेलू बाजार में कंपनी की कमर्शियल व्हीकल सेल सालाना आधार पर 5 फीसदी से बढ़कर 34085 यूनिट रिपोर्ट हुई है. CY24 में सेल्सदिसंबर महीने में कंपनी के टोटल सेल्स यानी कि टू व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल को जोड़कर देखा जाए तो यह सालाना आधार पर 1 फीसदी से गिरकर के रिपोर्ट हुई है. कैलेंडर ईयर 2024 यानी कि साल 2024 के दौरान बजाज ऑटो कंपनी का टोटल सेल्स 8 फ़ीसदी से बढ़ा है. शेर परफॉर्मेंसखैर, बजाज ऑटो शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 वर्ष में शेयर 29 फ़ीसदी से नीचे गिरकर के कारोबार कर रहा है दूसरी तरफ शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 12774 रुपए से इस समय 32 फ़ीसदी नीचे है. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शनबजाज ऑटो कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के सितंबर तिमाही रिजल्ट पर नजर डालें तो कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2005 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो कि सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की तेजी के साथ रिपोर्ट हुई है 1 वर्ष पहले वित्त वर्ष 2024 के सितंबर क्वार्टर में कंपनी का स्टैंडर्डअलोन नेट प्रॉफिट 1836 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 22 फ़ीसदी से बढ़कर के 13127 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.