Dec महीने में Ashok Leyland वाहनों की शानदार बिक्री, आज Share पर टूट पड़े निवेशक, 4% उछले भाव
et January 02, 2025 11:42 PM
नई दिल्ली: कमर्शियल व्हीकल की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने दिसंबर महीने में वाहन बिक्री के मामले में शानदार परफॉर्मेंस किया है. जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर भी नजर आया. सुबह के 11:56 बजे पर अशोक लीलैंड का शेयर 4 फ़ीसदी की तेजी के साथ 232 रुपए के लेवल को टच कर लिया है.सेल्स में तेजीदरअसल अशोक लीलैंड कंपनी ने अपने दिसंबर महीने के ऑटो सेल्स का डाटा रिलीज कर दिया है जिसमें कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर उनकी टोटल सेल्स 5 फ़ीसदी से बढ़कर के 16957 यूनिट रिपोर्ट हुई है जो कि 1 साल पहले यानी कि 2023 के दिसंबर महीने में 16154 यूनिट रिपोर्ट हुई थी.डोमेस्टिक सेल्स में बढ़तडोमेस्टिक सेल्स के नजरिए से बात करें तो अशोक लीलैंड ने 2024 के दिसंबर में सालाना आधार पर 4 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 15713 यूनिट की सेल किया है जबकि 1 साल पहले यानी की 2023 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 15153 यूनिट सेल किया था.मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल सेल्सकंपनी ने आगे जानकारी दी कि मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बाजार की सेल्स दिसंबर महीने में 10488 यूनिट की थी जो कि 1 साल पहले यानी की 2023 के दिसंबर महीने में 9932 यूनिट पर थी अर्थात सालाना आधार पर इस बार सेल्स में करीब 6 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है.लाइट कमर्शियल व्हीकल सेल्सलाइट कमर्शियल व्हीकल सेल्स के मामले में अशोक लीलैंड कंपनी ने दिसंबर महीने के दौरान सपाट प्रदर्शन किया है आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में कंपनी ने इस सेगमेंट में करीब 5225 यूनिट की सेल किया है जबकि 1 साल पहले यानी की 2023 के दिसंबर महीने में कंपनी ने इस सेगमेंट में 5221 यूनिट की सेल किया था अर्थात कंपनी ने सालाना आधार पर केवल 4 यूनिट ही ज्यादा बेच पाई है. शेयर परफॉर्मेंसलगभग 67743 करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण रखने वाली अशोक लीलैंड कंपनी ने पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 28 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. पिछले 1 महीने में अशोक लीलैंड के शेयर में 1 फ़ीसदी की तेजी वहीं पिछले 1 सप्ताह में 5 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.