सिर्फ 100 रुपये से म्यूचुअल फंड SIP की करें शुरुआत, जानिए SIP के जरिए निवेश के फायदे
म्यूचुअल फंड में लगातार लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. म्यूचुअल फंड में लोग निवेश कर रहे है और अच्छा खासा रिर्टन पा रहे है. म्यूचुअल फंड एसआईपी में जिनती जल्दी हो निवेश शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि, इससे आपको लॉन्ग टर्म में रिटर्न का बेनेफिट मिलता है. SIP में निवेश के फायदे SIP में लगातार निवेश किया जाता है, इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता कम होती है. बाजार में गिरावट आने पर ज़्यादा यूनिट और तेज़ी आने पर कम यूनिट ख़रीदी जा सकती है. इससे एवरेज कॉस्ट बेहतर होती है. SIP में मिलने वाले ब्याज़ को फिर से निवेश किया जा सकता है, जिससे लंबे समय में रिटर्न बढ़ता है. चक्रवृद्धि ब्याज़ (कंपाउंडिंग) के चलते इसमें निवेश से बेहतर रिटर्न मिलता है. SIP में निवेश के लिए बड़ी रकम की ज़रूरत नहीं होती. SIP में निवेश की रकम को कभी भी बढ़ाया या घटाया जा सकता है. इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर आप कभी भी पैसे निकाल सकते है. सिर्फ 100 रुपए से कर सकेगें निवेश आप सिर्फ़ 100 रुपये से म्यूचुअल फ़ंड का सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू कर सकते हैं. इससे छोटे निवेशक और पहली बार निवेश करने वालों को फ़ायदा मिलेगा. SIP का औसतन रिर्टन 10 से 15 % तक होता है. अगर आप हर महीने 100 रुपये की SIP करते हैं और इस पर 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो 20 साल बाद आप करीब 99,914.79 रुपये का फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं. हर दिन 100 रुपए बचाएं तो 10, 20, 30, 40 साल में इतना कमा लेगेंयदि आप हर दिन 100 रुपये की बचत करके करीब 3000 रुपये की SIP करते है तो 10 साल में 6,97,017 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा .इसमें निवेश की रकम 3,60,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 3,37,017 रुपये होगा. वहीं 20 साल में 29,97,444 रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है. इसमें निवेश की रकम 7,20,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 22,77,444 रुपये होगा. 30 साल में वो 1,05,89,741 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 10,80,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 95,09,741 रुपये होगा. 40 साल में वो 3,56,47,261 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 14,40,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 3,56,47,261 रुपये होगा. यानी अगर आपने 20 साल उम्र में मंथली 3000 रुपये की एसआईपी शुरू की तो 60 साल में आपके पास 3.5 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है. ये औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर है. कुछ जरूरी जानकारीबता दें कि किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.