असम में रूफटॉप सोलर पर सरकार ज्यादा सब्सिडी देगी, जाने पूरी डिटेल्स
Himachali Khabar Hindi January 05, 2025 08:42 AM

Rooftop Solar Subsidy: असम के मुख्यमंत्री ने राज्य के परिवारों को सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार के अलावा भी सब्सिडी देने की बात कही है। ऐसे लोग ज्यादा सस्ते में सोलर पंप इंस्टाल कर पाएंगे।

रूफटॉप सोलर पर असम में ज्यादा सब्सिडी

असम के सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के अंतर्गत हर परिवार को सोलर सिस्टम लगाने के लिए केंद्र की सब्सिडी के साथ ही अतिरिक्त आर्थिक मदद भी मिलेगी। उनके मुताबिक प्रदेश सरकार सभी लाभार्थी परिवारों को 45 हजार रुपए की एक्स्ट्रा राशि का प्रोत्साहन देने हेतु 300 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर चुकी है। सरकार का लक्ष्य इस स्कीम में 1 लाख परिवारों को फायदा देना है। सीएम के मुताबिक इस स्कीम से राज्य में मैन्युफैक्चरिंग एवं रोजगार के और साधन विकसित होंगे।

सब्सिडी की जानकारी लें

महंगे बिजली के मामले में सीएम का कहना है कि सोलर पैनलो को लगाने में 3 हजार शहर के परिवारों को अहम खर्च की सेविंग का अनुभव होगा। स्कीम का फायदा राज्य में फैलाने का भी फैसला हो रहा है। सीएम के मुताबिक एक आम निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवारों में 2kW बिजली की जरूरत रहती है। ऐसे में इनको 3kW का सोलर सेटअप करना होगा।

यह भी पढ़े:- टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

नए रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने में सब्सिडी

स्कीम में 50 हजार रुपए की कीमत के 1kW सोलर सिस्टम में केंद्र से 30 हजार रुपए की सब्सिडी और प्रदेश से 15 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इस प्रकार से लोगो के लिए सिर्फ 5 हजार रुपए ही रह जाएंगे। ऐसे ही 1 लाख रुपए के खर्च के 2kW सोलर सिस्टम में केंद्र एवं प्रदेश सरकारें 60 हजार और 30 हजार रुपए की सब्सिडी देगी।

इसके बाद कुल खर्च 10 हजार रुपए रह जाएगा। एक 1.5 लाख रुपए की कीमत के 3kW सोलर सिस्टम में केंद्र से 78 हजार रुपए और राज्य से 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसमें बचा खर्च सिर्फ 27 हजार रुपए रह जाता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.