कास्टिंग काउच के हादसे को याद कर भावुक हुई ये अभिनेत्री
Newstracklive Hindi January 05, 2025 06:42 AM

‘कपिल शर्मा के कॉमेडी शो’ का भाग बनने वाली उपासना सिंह ने लोगों लाखों लोगों का दिल जीत चुकी है, इतना ही नहीं ‘कपिल की बुआ’ के तौर पर अपना स्थान बना लिया है. हालांकि, उन्होंने कई सारी मूवी में भी नजर आ चुकी है, इसमें ‘जुड़वा’, ‘जुदाई’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ का नाम भी जुड़ चुका है. कुछ समय पहले अभिनेत्री  का एक साक्षत्कार बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के हादसे को भी साझा कर दिया है. उन्होंने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा है कि एक बार साउथ के एक निर्देशक ने उन्हें अपने झांसे में फंसाने का प्रयास भी किया गया था. अभिनेता ने कहा है कि जिस निर्देशक के बारें में खुलकर बात की है, वो उनके पिता की उम्र का था.

उपासना सिंह आज से नहीं बल्कि बहुत ही लम्बे समय से स्क्रीन से गायब  हो चुके है, कुछ समय पहले वह एक यूटूबर के साथ इंटरव्यू में भी दिखाई दे चुकी है. इस बीच उन्होंने अपने फिल्मी करियर से जुड़ी हुई कई बातें भी बताई गई है  और साथ ही कई हैरान करने वाले खुलासे भी कर डाले है. अभिनेत्री ने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपिरियंस के बारे में बात करते हुए बोला है एक बार साउथ के एक फेमस निर्देशक ने अनिल कपूर के अपोजिट उन्हें कास्ट कर दिया था. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि इस मूवी को लेकर वो बेहद ही खुश थी, हालांकि ये बहुत ही ज्यादा कम समय के लिए ही था.

रात के इतने बजे आया था कॉल: खबरों का कहना है कि अभिनेत्री उपासना ने उस समय को याद करते हुए जानकारी दी है कि जब भी वह अपने जीवन के लिए किसी निर्देशक से मिलने के के लिए जाया करती थी, तो उनके साथ हमेशा उनकी मां या सिस्टर रहती ही थी. इतना ही नहीं इस बात को नोटिस कर लेने के पश्चात् निर्देशक ने उनसे ये बात भी पूछा था कि हर बार वो किसी के साथ यहाँ क्यों आती है. उन्होंने बताया कि एक दिन रात में तकरीबन 11.30 बजे के तकरीबन उन्हें मूवी के डायरेक्टर की कॉल आई और उन्होंने अभिनेत्री को एक होटल में सिटिंग के लिए आए हुए थे.

पंजाबी में दी थी निर्देशक ने कई तरह की गालियां: उपासना ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि 'उन्होंने कई बार इस बात को टालने का प्रयास भी किया है, उन्होंने निर्देशक से बोला कि वह अगले दिन स्टोरी सुन लेंगी क्योंकि उस समय उनके पास गाड़ी तक नहीं थी.  फिर इस बारें में निर्देशक ने बोला है कि 'तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी.' उपासना ने जानकारी दी है कि वो पूरी रात को सो तक नहीं पाती थी. अगले दिन सुबह ही वह निर्देशक के ऑफिस आ गई थी, जहां उसके सेक्रेटरी ने अभिनेत्री को प्रतीक्षा करने के लिए बोला था  लेकिन वह रुकी नहीं. वो ऑफिस में अंदर गई और उसे बुरा भला करने के साथ ही पंजाबी में गालियां तक दे डाली थी. जब वह वहां से बाहर निकली तो उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि उन्होंने कई लोगों को जानकारी दी थी कि वह अनिल कपूर के अपोजिट काम करने वाली हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.