इस हफ्ते 3849 करोड़ रु की Block Deals: गोदरेज कंज्यूमर, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HDFC Bank में बड़ा इन्वेस्टर मूव
नई दिल्ली: बीते 3 जून 2025, दिन शुक्रवार को शेयर बाजार का एक और कारोबारी सप्ताह समाप्त हो गया शुक्रवार के दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं साप्ताहिक आधार पर बात करें तो निफ़्टी इंडेक्स 0.8 फ़ीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24004 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इस हफ्ते 3849 करोड़ रुपए की ब्लॉक डीलइस हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में दर्जन भर से अधिक ब्लॉक डील देखने को मिली है आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते 3849 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिली है ध्यान है इस ब्लॉक डील डाटा में सेलिंग और बाइंग दोनों ही डाटा शामिल है. आईए जानते हैं इस हफ्ते किन-किन कंपनियों के शेयर्स में ब्लॉक डील देखने मिली है. लार्ज कैप सेगमेंट की ब्लॉक डीललार्ज कैप सेगमेंट में करीब 11 कंपनियों में 1,844 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिली है.1. गोदरेज कंज्यूमर शेयर में 466 करोड़ रुपए 2. एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर में 353 करोड़ रुपए 3. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर में 309 करोड़ रुपए 4. एक्सिस बैंक शेयर में 158 करोड़ रुपए 5. एचडीएफसी बैंक शेयर में 116 करोड़ रुपए6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर में 111 करोड़ रुपए इसके अतिरिक्त अन्य लार्ज कैप जैसे कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज शेयर, जोमैटो शेयर, एलटीआई माइंडट्री शेयर, आईसीआईसीआई बैंक शेयर और वरुण बेवरेजेज शेयर में 51 करोड़ रुपए से 85 करोड़ रुपए के बीच में ब्लॉक डील हुई है. मिड कैप सेगमेंट की ब्लॉक डीललार्ज कैप के अलावा मिड कैप सेगमेंट के करीब 10 कंपनियों में इस हफ्ते के दौरान 1279 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिली है.1. मुथूट फाइनेंस शेयर में 281 करोड़ रुपए2. जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर में 247 करोड़ रुपए3. भारत फोर्ज शेयर में 148 करोड़ रुपए4. एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज शेयर में 131 करोड़ रुपए5. ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर शेयर में 113 करोड़ रुपएइन मिड कैप कंपनियों के अलावा बाजार की कुछ अन्य मिडकैप कंपनियां जैसे कि एआईए इंजीनियरिंग शेयर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज शेयर, पावर फाइनेंस कॉर्प शेयर, ल्यूपिन शेयर और फोर्टिस हेल्थकेयर शेयर में इस हफ्ते के दौरान 53 करोड़ रुपए से लेकर के 91 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिली है. स्मॉल कैप सेगमेंट की ब्लॉक डीलइस हफ्ते के दौरान स्मॉल कैप कंपनियां भी ब्लॉक डील के मामले में आगे रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते करीब 10 स्मॉलकैप कंपनियों में 726 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिली है.1. डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर में 158 करोड़ रुपए2. वीआईपी इंडस्ट्रीज शेयर में 81 करोड़ रुपए3. आईटीआई लिमिटेड शेयर में 113 करोड़ रुपएइन तीनों के अलावा कुछ अन्य स्मॉल कैप कंपनियों जैसे कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स, वैरोक इंजीनियरिंग, सुजलॉन एनर्जी, केईआई इंडस्ट्रीज, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स और दिलीप बिल्डकॉन में इस हफ्ते के दौरान 63 करोड़ से 46 करोड़ रुपये के बीच ब्लॉक डील हुए हैं.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)