इन 10 Smallcap Stocks में इन्वेस्टर की रुचि; 3 दिन में 14% तक रिटर्न के साथ स्टॉक की ट्रेडिंग, डिलीवरी वॉल्यूम में गजब की तेजी
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं. साल 2025 में अब तक तीन कारोबारी सत्र पूरे हुए हैं. इस बीच ईटी मार्केट्स ने एनालिसिस करते हुए बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के ऐसे 10 स्टॉक्स की खोज किया है जिन्होंने पिछले 3 कारोबारी सत्र में अच्छा रिटर्न देने के साथ उनके ट्रेडिंग वॉल्यूम और डिलीवरी वॉल्यूम दोनों में ही बढ़ोतरी देखने को मिली है.किसी भी शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम और डिलीवरी वॉल्यूम दोनों का ही बढ़ना उस शेयर में इन्वेस्टर की बढ़ती हुई रूचि की ओर संकेत होता है. खैर आइए जानते हैं ये 10 स्टॉक्स कौन से हैं? Ashapura Minechem शेयरपिछले तीन दिन में Ashapura Minechem शेयर के भाव 14% तक बढ़ गए है. इस समय अवधि के दौरान शेयर की वॉल्यूम 11,985 से बढ़कर 47,184 हो गई और डिलीवरी वॉल्यूम 6,840 से बढ़कर 26,970 हो गई. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स शेयर एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स शेयर ने 3 दिन में 10% का रिटर्न बना कर दिया है इस 3 दिन के दौरान शेयर की ट्रेडिंग वॉल्यूम 56,016 से बढ़कर 376,233 हो गई है और डिलीवरी वॉल्यूम 35,853 से 180,617 तक हो गई है. आज़ाद इंजीनियरिंग शेयरअगला स्मॉलकैप शेयर आज़ाद इंजीनियरिंग है जो पिछले तीन दिन में 9% बढ़ गया है. पिछले तीन दिन की अवधि के दौरान शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 22,502 से बढ़कर 62,007 हो गई है और डिलीवरी वॉल्यूम 8,780 से 26,476 तक पहुंच गई है वर्धमान स्पेशल स्टील्स शेयरवर्धमान स्पेशल स्टील्स शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्र में इन्वेस्टर को 8% का रिटर्न बना कर दिया है शेर इस 3 दिन के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में 2,574 से बढ़कर 8,817 हो गई और डिलीवरी वॉल्यूम 1,907 से बढ़कर 6,020 हो गई. इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज शेयरलिस्ट का अगला स्मॉल कैप शेयर इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज है. पिछले तीन कारोबारी सत्र में इस स्मॉल कैप शेयर ने इन्वेस्टर को कुल 7% का रिटर्न बना कर दिया है. इस 3 दिन के दौरान शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 389 से बढ़कर 2,401 हो गई और डिलीवरी वॉल्यूम 340 से बढ़कर 1,991 हो गई. रवींद्र एनर्जी शेयररवींद्र एनर्जी शेयर पिछले 3 दिन में इन्वेस्टर को कुल 7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का इस समय अवधि के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,746 से बढ़कर 90,275 हो गई जबकि डिलीवरी वॉल्यूम 6,462 से बढ़कर 57,998 हो गई Shree Digvijay Cement Company शेयरपिछले तीन कारोबारी सत्र से स्मॉल कैप शेयर Shree Digvijay Cement Company ने इन्वेस्टर को कुल 4 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर कीट्रेडिंग वॉल्यूम 3,654 से बढ़कर 35,141 हो गई और डिलीवरी वॉल्यूम 2,501 से बढ़कर 19,696 हो गई. ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया शेयरह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया शेयर ने पिछले तीन कारोबारी सत्र से इन्वेस्टर को कुल 3% रिटर्न बना कर दिया है. इस दौरान शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 204 से बढ़कर 9,498 हो गई जबकि डिलीवरी वॉल्यूम 180 से बढ़कर 5,885 हो गई भारत वायर रोपस शेयरभारत वायर रोपस शेयर में पिछले तीन दिनों में ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,568 से बढ़कर 11,685 हो गई जबकि डिलीवरी वॉल्यूम 3,524 से बढ़कर 7,510 हो गई. Gandhar Oil Refinery (India) shareअगला स्मॉल कैप शेयर Gandhar Oil Refinery है. इसके भाव पिछले तीन दिनों में 3% से बढ़े है. खास बात शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 8,170 से बढ़कर 32,651 हो गई वहीं डिलीवरी वॉल्यूम 3,141 से बढ़कर 12,463 हो गई.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)