Solar Pump Subsidy Scheme: देशभर के किसानों को सिंचाई के कामों में महंगे बिजली के बिल से परेशानी है। केंद्र एवं राज्य सरकार सिंचाई के सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ दे रही है।
बिजली के बढ़ते बिल की वजह से देशभर के किसान नागरिकों का खेत में सिंचाई का काम काफी दिक्कत से भरा हो गया है। इस प्रकार की दिक्कत का सही समाधान सोलर पावर ही दिखता है। सबमार्सिबल पंप के मामले में सोलर पैनल को लगाकर किसान की ग्रिड वाली बिजली पर निर्भरता में कमी आती है। साथ ही उसकी सिंचाई का खर्चा भी कम हो जाता है। आज के लेख में हम आपको सबमार्सिबल पंप के लिए सोलर पैनल वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम की जानकारी देंगे।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान
पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान स्कीम के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगवाने के काम में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है।
कॉम्पोनेन्ट B
- स्टैंडअलोन सोलर पंप: किसानों को 7.5HP तक क्षमता के सोलर पंप पर सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा। इसमें 30 फीसदी तक सब्सिडी केंद्रीय वित्तीय मदद (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार सब्सिडी रहेगी। यहां पर बचे रहा गए 40 फीसदी को किसान लाभार्थी ने बैंक वित्त प्राप्त के ऑप्शन से सब्सिडाइज करना है।
कॉम्पोनेन्ट C
- ग्रिड-कनेक्टेड पंपों का सोलराइजेशन: किसानो को ग्रिड से जुड़े पंप का सोलर सिस्टम करने में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। ऐसे 30 फीसदी केंद्र वित्तीय सहायता (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसमें बचे रह गए 40 फीसदी खर्चे को किसान वहन करने वाला है।
यह भी पढ़े:- हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आया सोलर फ्रीज़, कम कीमत में मजा दुगना
फाइनेंसियल असिस्टेंस और सब्सिडी रेट
पीएम कुसुम स्कीम में किसानो को सोलर पंप एवं दूसरे सिंचाई से जुड़े उपकरण पर पैसों की मदद मिलती है। सब्सिडी की रकम को खास स्कीम एवं प्रदेश सरकार से तय सब्सिडी की दरों पर किसान चुनते है। पात्र किसानो को स्कीम की पीएम कुसुम वेबसाइट से अप्लाई प्रोसेस करना पड़ेगा।
सबमर्सिबल पंपों में सोलर पैनलों के फायदे
- सोलर पंप से परंपरागत बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है जोकि किसानों के बिजली बिलों के खर्चे में कमी लाता है।
- सोलर पंप से सिंचाई का खर्च भी बहुत कम हो सकता है चूंकि वो फ्री सोलर बिजली को प्रयोग करने वाले है।
- ये बढ़िया नवीनीकरण स्त्रोत है जोकि पर्यावरण को दूषित भी नही करता है।
- किसान सतत किसानी का अभ्यास भी करने में प्रोत्साहित होंगे।
- पीएम कुसुम आदि सरकार की स्कीम किसान नागरिकों को सोलर पंप सिस्टम को सस्ता करने में उचित पैसों की मदद देती है।
सब्सिडी पाने में ऐसे आवेदन करें
- सबसे अपील आपने पीएम कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- फिर अपने को पोर्टल पर पंजीकृत करके घटक (B अथवा C) को चुनना है।
- मिले फॉर्म में सभी डीटेल्स दर्ज करके जमीन के कागजात, बैंक की जानकारियां एवं पहचान से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- फॉर्म के सबमिट होने पर इसको जांचा जायेगा और स्वीकृति मिलने सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।