इस हफ्ते डीमार्ट, TCS, IREDA समेत ये 36 कंपनियां जारी करेंगी दिसंबर तिमाही के नतीजे, चेक करें लिस्ट
et January 06, 2025 01:42 PM
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही अर्थात सितंबर तिमाही में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन नरम रहा है. फिलहाल बाजार के एनालिस्ट उम्मीद लगा रहे हैं कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही अर्थात दिसंबर तिमाही की परिणाम पिछली तिमाही (सितंबर तिमाही) के मुकाबले बेहतर हो सकता है.चालू कारोबारी हफ्ते में बाजार की 36 कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही यानी कि दिसंबर तिमाही की रिजल्ट पेश करेंगी. इस हफ्ते बाजार के निवेशकों की सबसे अधिक नजर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस की तिमाही रिजल्ट के अलावा डीमार्ट, मोबिक्विक, इरेडा जैसे कंपनियों के तिमाही रिजल्ट पर रहेगी. इस हफ्ते में इन कंपनियों के रिजल्ट आएंगे. जनवरी 66 जनवरी को एमराल्ड फाइनेंस, समस्रिता लैब्स, लॉन्गस्पर इंटरनेशनल वेंचर्स, एशियन फ्लोरा, मैप्रो इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां रिजल्ट जारी करेंगी जनवरी 7वन मोबिक्विक, जीएम ब्रुअरीज, कोरे फूड्स, कृष्णा वेंचर्स, दर्शन ओरना, यूएच जावेरी, वीआर वुडआर्ट 7 जनवरी को दिसंबर तिमाही रिजल्ट पेश करेंगी. जनवरी 8ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स, विविड मर्केंटाइल, आदर्श मर्केंटाइल समेत अन्य कंपनियां 8 जनवरी को दिसंबर तिमाही रिजल्ट पेश करती हुई नजर आयेंगी. जनवरी 9टीसीएस, इरेडा, टाटा एलेक्सी, जीटीपीएल हैथवे और अन्य कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर देंगी जनवरी 1010 जनवरी 2025 को सीईएससी, पीसीबीएल, इक्विनॉक्स इंडिया, ब्राइटम ग्रुप, स्वाति प्रोजेक्ट्स अपने दिसंबर तिमाही के परिणामों को पेश करेंगी जनवरी 1111 जनवरी को डीमार्ट, कंडागिरी स्पिनिंग मिल्स सहित अन्य कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेगी.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.