मंडे 6 जनवरी को ये 4 Stocks करेंगे धमाल; मार्केट ओपन होने के बाद दिख सकता है ज़ोरदार एक्शन
et January 06, 2025 01:42 PM
नई दिल्ली: पूरी दुनिया ने 2025 का स्वागत खुले दिल से किया है. शेयर बाजार के नजरिये से भी नया साल शानदार रहा है बुधवार और गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुए हैं हालांकि बीते 3 जनवरी यानी कि शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार के सत्र में बैंक, आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से बाजार नीचे गिरा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 720 अंकों की गिरावट के साथ 79223 के लेवल पर जबकि निफ़्टी इंडेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 24004 के लेवल पर क्लोज हुआ है. अगर आप आज यानी 6 जनवरी 2025 के कारोबारी सत्र में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बाजार के टॉप एनालिस्ट के द्वारा सुझाए गए शेयरों पर फोकस करना चाहिए.बोनांजा के टेक्निकल एनालिस्ट धूमिल विठलानी ने दो शेयरों पर सुझाव दिया है. Jtekt India शेयरएनालिस्ट विठलानी ने सोमवार के सत्र के लिए Jtekt India शेयर पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है. Jtekt India शेयर को 177.90 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह है. शेयर पर 192 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 171 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश दी गई है. KIMS शेयरएनालिस्ट विठलानी ने दूसरे शेयर के तौर पर हेल्थ केयर शेयर KIMS को पसंद किया है. किम्स शेयर को एनालिस्ट ने 627.70 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. किम्स शेयर पर इनलिस्ट नाम 675 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जबकि स्टॉप लॉस के तौर पर 610 रुपए दिया.एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने सोमवार सत्र के लिए 2 शेयरों पर खरीदारी का वहीं 1 शेयर पर बिकवाली का सुझाव दिया है. IREDA शेयरएनालिस्ट डे ने पीएसयू शेयर IREDA को 230 रुपए के लिए खरीदारी करने का सुझाव दिया है. इरेडा शेयर पर टारगेट प्राइस के तौर पर 250 रुपए दिया गया है वहीं सुरक्षा के तौर पर स्टॉप लॉस 219 रुपए के लेवल पर लगाने की सलाह दी गई है. नेस्ले इंडिया शेयरसोमवार सत्र के लिए एनालिस्ट डे ने दूसरे शेयर के तौर पर नेस्ले इंडिया को पसंद किया है और इसे 2232 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है शेयर पर 2400 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 2148 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है. आईसीआईसीआई बैंक शेयरआईसीआईसीआई बैंक शेयर पर एनालिस्ट डे ने 1272 रुपए के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी है और एनालिस्ट ने आईसीआईसीआई बैंक शेयर पर 1240 रुपए का टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के तौर पर 128 रुपए दिया गया है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.