बीजिंग, 8 जनवरी . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने बुधवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन वैश्विक संपर्क बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है. चीन सह मशविरे, सह निर्माण और साझा करने पर कायम रहकर वैश्विक दक्षिण देशों के आधुनिकीकरण का समर्थन करेगा.
उन्होंने कहा कि एक अरसे से चीन और संबंधित देशों के बीच पारस्परिक संपर्क सहयोग में निरंतर खुशख़बरी आती रहती हैं. उदाहरण के लिए वर्तमान में चीन यूरोप कार्गो एक्सप्रेस की कुल संचालित फेरियों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. चीन-लाओस रेलवे के वस्तु परिवहन की कुल मात्रा 5 हजार टन से अधिक है. चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे का निर्माण शुरू हुआ है, चीन वियतनाम सीमा पार रेलवे व मेलशिया में पूर्वी समुद्री तटीय रेलवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण में अहम प्रगति प्राप्त हुई है.
प्रवक्ता ने कहा कि पारस्परिक संपर्क चीन से प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव के महत्वपूर्ण सहयोग क्षेत्रों में से एक है, जो वैश्विक दक्षिण के विकास की मांग से मेल खाता है.
उन्होंने कहा कि चीन गुणवत्ता विकास और उच्च स्तरीय खुलेपन से विश्व के साथ अवसर का लाभांश साझा करेगा और वैश्विक दक्षिण देशों को आधुनिकीकरण में मदद देगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/