सरगुजा संभाग में उत्तरी शीतलहरों के असर से फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरगुजा के पाट क्षेत्रों में गुरूवार सुबह पाले की चादर दिखी. सर्वाधिक ठंड बलरामपुर जिले में पड़ रही है. बलरामपुर के सामरी, कोरिया के सोनहत में जमकर पाले पड़े. सामरी में न्यूनतम ता
सरगुजा संभाग में तेजी से प्रवेश कर रही उत्तरी शीतलहरों के कारण फिर से कड़ाके की ठंड का असर दिखने लगा है. गुरूवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके पूर्व बुधवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.6 दर्ज किया गया था. शीतलहरों के कारण न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है. दिन में भी सर्द हवाएं ठिठुरा रही हैं.
पाट क्षेत्रों में पाला सर्द हवाओं के कारण सरगुजा के पाट क्षेत्रों में फिर से पाला पड़ने लगा है. गुरूवार को बलरामपुर जिले के सामरीपाट में पाले की चादर दिखी. सोनहत क्षेत्र में भी जमकर पाला पड़ा. हालांकि मैनपाट में तेज हवाओं के कारण पाला नहीं पड़ा, लेकिन पाट क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
दो दिनों तक शीतलहर का अलर्ट छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहरों के कारण अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.
मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट ने कहा कि उत्तरी सर्द हवाएं तेजी से प्रवेश कर रही हैं. इसके कारण न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आएगी. शीतलहरों का असर आनें वाले दिनों में जारी रह सकता है.
कड़ाके की ठंड के साथ कुछ इलाकों में सुबह कोहरा भी छाया रहा. इससे वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई.
अंबिकापुर में दर्ज न्यूनतम तापमान
दिनांक | न्यूनतम तापमान |
2 जनवरी 2025 | 5.4°C |
1 जनवरी 2025 | 6.6°C |
31 दिसंबर 2024 | 8.2°C |
30 दिसंबर 2024 | 12.9°C |
29 दिसंबर 2024 | 13.0°C |