जेफरीज इन भारतीय ऑटो कंपनियों पर पॉजिटिव, कहा– ये 2 Auto Stocks खरीद लो साल 2025 में देंगे बंपर मुनाफा!
et January 09, 2025 12:42 AM
नई दिल्ली: बीते कुछ समय से ऑटो सेक्टर के शेयरों में नरमी देखी जा रही है हालांकि इस बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भारतीय ऑटो कंपनियों पर पॉजिटिव बनी हुई है. ब्रोकरेज जेफरीज प्रीमियम मल्टीप्ल कंपनियों के साथ बेहतर ग्रोथ आउटलुक रखने वाली मजबूत फ्रेंचाइजी को तवज्जो दे रही हैं. ये ऑटो शेयर पसंदब्रोकरेज जेफरीज को चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी आयशर मोटर्स जैसे ऑटो शेयरों को पसंद कर रहा है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयरमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर पर ब्रोकरेज जेफरीज ने साल 2025 के लिए 4075 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है ब्रोकरेज जेफरीज ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर पर खरीदारी करने की रेटिंग को बरकरार रखा है. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल Mahindra And Mahindra Ltd कंपनी का शेयर बुधवार के सत्र में दोपहर के 1:30 बजे पर 1.41 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 1 साल में 90% रिटर्नमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर को 90 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है पिछले दो सप्ताह में शेयर का भाव 6.52 फ़ीसदी से बढ़ा है. पिछले 6 महीने में इस ऑटो शेयर ने 8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. आयशर मोटर्स शेयररॉयल एनफील्ड ब्रांड की टू व्हीलर बनाने वाली आयशर मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए 6600 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. बीएसई 100 इंडेक्स में शामिल Eicher Motors Ltd का शेयर बुधवार के सत्र में दोपहर के 1:48 बजे पर 0.09 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 5172 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आयशर मोटर्स शेयर प्रदर्शनआयशर मोटर्स शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 1 साल में इस शेयर का भाव 33 फ़ीसदी से बढ़ा है वहीं पिछले 3 महीने के दौरान शेयर में 10 फ़ीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 8.30 फीसदी से ऊपर गया है साप्ताहिक आधार पर पिछले एक हफ्ते में 5 फीसदी का मुनाफा दिया है.नोट– यहां पर दिए गए आंकड़ों का सोर्स ET Now की अंग्रेजी वेबसाइट से लिया गया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)