Biocon Share में टेक्निकल मोर्चे पर उछाल के संकेत, एनालिस्ट ने बताए इस लेवल तक जाएंगे भाव
et January 09, 2025 03:42 PM
नई दिल्ली: बीते बुधवार का ट्रेडिंग सेशन बाजार के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा. दिनभर की गिरावट के बावजूद क्लोजिंग के समय बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई. नतीजतन सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 78,148 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स करीब 18 अंक गंवाकर 23,688 पर बंद हुआ.इस गिरावट भरे माहौल में फार्मास्यूटिकल सेक्टर का शेयर बायोकॉन भी फिसलता हुआ नजर आया है बाजार बंद होने के बाद Biocon Ltd 2.92 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 371 रुपए के लेवल पर कारोबार करके क्लोज हुआ है. Biocon Ltd शेयरभले ही शेयर में इस समय गिरावट नजर आ रही हो लेकिन डेली चार्ट पर शेयर ने सिमिट्रिकल ट्रायंगल फॉरमेशन के अपर बैंड को तोड़ दिया है जिससे इस शेयर में आने वाले समय में उछाल की संभावना बढ़ गई है.फार्मा कंपनी बायोकॉन का कुल बाजार पूंजीकरण 44566 करोड़ रुपए है. इस फार्मा कंपनी का शेयर बीते 17 सितंबर 2024 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 395 रुपए को टच कर लिया था हालांकि इसके बाद शेयर ने अपनी इस तेजी की मोमेंटम को आगे नहीं बढ़ा पाया था. 1 साल में 32% मुनाफापिछले 3 महीने में बायोकॉन शेयर ने इन्वेस्टर को 6 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है वहीं पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 2 फ़ीसदी से बढ़ा है जबकि पिछले 1 साल में शेयर ने 32 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है. एनालिस्ट की टिप्पणीचॉइस ब्रोकिंग के टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल वी परार कहते हैं कि डेली चार्ट पर बायोकॉन शेयर की कीमत सिमिट्रिकल ट्रायंगल फॉरमेशन के अपर बैंड से टूट गई है जो एक पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रही है. बुलिश ट्रेंडपरार आगे कहते हैं शेयर इस समय 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रही है जो कि लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड को कंफर्म कर रही है कीमत अपवर्ड राइजिंग चैनल के साथ मूव कर रही है जो आगे भी ऊपर की ओर अपवर्ड मोमेंटम की जारी रहने का सपोर्ट कर रही है.डेली मोमेंटम इंडिकेटर हाल के समय में 50 लेवल के पास सपोर्ट लेते हुए दिखाई दी है जो कि मार्केट सेंटीमेंट के पॉजिटिव होने का संकेत कर रही है. 436 रु के लेवल तक अपसाइड पोटेंशियल की उम्मीद परार सुझाव देते हुए कहते हैं कि बायोकॉन शेयर के हालिया टेक्निकल सेटअप को ध्यान में रखते हुए हम इसे 403 रुपए से 436 रुपए के लेवल तक के मजबूत अपसाइड पोटेंशियल की उम्मीद कर रहे हैं शेयर पर 355 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव है. प्राइस एक्शनबायोकॉन शेयर प्राइस एक्शन के मोर्चे पर इस समय सभी जरूरी शॉर्ट और लॉन्ग मूविंग एवरेज जैसे कि 5, 10, 30, 50, 100 और 200 दिन के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जो बुल्स इन्वेस्टर के लिए एक पॉजिटिव संकेत है. RSI और MACD दूसरी तरफ शेयर का डेली रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 62.3 के लेवल पर मौजूद है दूसरी तरफ डेली एमएसीडी इस समय सेंट्रल और सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है जो एक बुलिश इंडिकेटर है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)