एयरटेल शेयर छू सकता है ₹1880 का लेवल; ब्रोकरेज ने दी ओवरवेट की रेटिंग, निवेश करेंगे?
et January 10, 2025 03:42 AM
नई दिल्ली: शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है. गुरुवार के सत्र में भी सेलिंग प्रेशर होने की वजह से निफ्टी 162 अंकों की गिरावट के साथ 23526 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स इंडेक्स 528 अंकों की गिरावट के साथ 77620 के लेवल पर क्लोज हुआ है.आज की इस गिरावट भरे माहौल के बीच में टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का शेयर 0.50 फ़ीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1607 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. एयरटेल शेयर प्रदर्शनएयरटेल शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 50 फ़ीसदी का जोरदार मुनाफा बना कर दिया है पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 11 फ़ीसदी से बढ़ा है जबकि पिछले 3 महीने में शेयर 4 फ़ीसदी से नीचे गिरा है. शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1779 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 1048 रुपए है.इस बीच एयरटेल शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने बड़ी टिप्पणी की है. ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में एयरटेल का शेयर 1880 रुपए के टारगेट प्राइस को छू सकता है. ओवरवेट की रेटिंग क्यों?दरअसल एक्सिस सिक्योरिटीज ने एयरटेल के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग इसलिए दी है क्योंकि ब्रोकरेज का मानना है कि एयरटेल कंपनी का मार्जिन बेहतर होने के साथ उनकी सब्सक्राइबर ग्रोथ प्रभावशाली और एयरटेल का 4G कन्वर्जन लगातार बढ़ रहा है.ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां एयरटेल कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को खा सकती हैं जिसका असर कंपनी के सस्टेनेबल रेवेन्यू लॉस के तौर पर देखा जा सकता है. जो कंपनी के लिए एक प्रमुख जोखिम है. कंपनी की वित्तीय हालतवित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में एयरटेल कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 41728 करोड़ रुपए है. वहीं दूसरी तरफ टैक्स भरने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 3079.50 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.