महिलाओं की ये 4 आदतें कई गुना बढ़ा देती हैं सर्वाइकल कैंसर का खतरा! जानें क्या होते हैं लक्षण
GH News January 10, 2025 11:07 AM

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के अलावा सर्वाइकल कैंसर की बीमारी भी बड़े पैमाने पर होती है. मगर इसके बारे में कई लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती. ऐसे में इन आदतों को कंट्रोल करके आप इस बीमारी से बच सकते हैं.

Cervical Cancer Awareness Month: कैंसर जैसी घातक बीमारी किसी अभिषाप से कम नहीं हैं. बढ़ते समय के साथ ये बीमारी भी लोगों में बढ़ रही है. आमतौर पर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के केस ज्यादा देखे जाते हैं, जिसकी आड़ में सर्वाइकल कैंसर नजरअंदाज कर दिया जाता है. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा कॉमन है, मगर इस पर खुलकर बात नहीं की जाती है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि किन लापरवाहियों के कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उभरकर सामने आते हैं, साथ ही इनसे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं?

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के नीचे गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स में होता है. ये कैंसर मुख्य तौर पर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के कारण होता है, जो एक तरह का सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन माना जाता है.  इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. ये कम उम्र की महिलाओं को सबसे ज्यादा शिकार बनाता है. कई महिलाएं लक्षणों को देखकर भी सामान्य लक्षण समझकर इग्नोर कर देती हैं, जो आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी का रूप ले लेता है.

कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV). ये वायरस यौन संबंधों के जरिए फैलता है. इसमें HPV Infection सर्विक्स की कोशिकाओं पर मोटी परत बना देता है ये आगे चलकर घाव का रूप ले लेता है. अगर समय से पहले ही HPV Infection को लेकर सही उपचार किया गया तो ये ठीक भी हो जाता है, मगर हर महिला में प्री-कैंसर के घाव दोबारा विकसित होने का खतरा बना रहता है. सही समय पर इलाज ना करवाने पर ये घाव कैंसर का रूप ले लेता है. इसको ही सर्वाइकल कैंसर कहते हैं.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-

 

  • यौन संबंध के दौरान दर्द होना
  • संभोग के दौरान खून बहना
  • सर्विक्स में खुजली या जलन की समस्या
  • बार बार पेशान जाना
  • पेशान से खून आना
  • कमजोरी या थकान महसूस होना
  • योनि से दुर्गंध आना

महिलाओं की ये आदतें हैं जिम्मेदार

कम उम्र में यौन संपर्क-

जो महिलाएं 18 वर्ष से पहले ही यौन संपर्क में सक्रिय हो जाती हैं, ऐसी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.

कई सारे पार्टनर-

जिन महिलाओं के कई सारे सेक्शुअल पार्टनर या कई सारे यौन संपर्क होते हैं, उन महिलाओं में भी HPV Infection का खतरा ज्यादा होता है.

कम इम्यूनिटी वाली महिलाएं

जिन महिलाओं की इम्यूनिटी अच्छी नहीं होती है, ऐसी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा होता है. महिलाएं सर्विक्स में होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन को नजरअंदाज ना करें.

धूम्रपान करने वाली महिलाएं

सिगरेट में होने वाला तंबाकू महिला को बुरी तरह प्रभावित करता है. ऐसे में आपको HPV Infection होने का खतरा बाकियों के मुकाबले ज्यादा होता है.

अन्य कारण

बता दें इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि- ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियां लेना, ज्यादा बार जन्म देना आदि.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.