Tata Elxsi Q3 रिजल्ट जारी; प्रॉफिट में 3% की गिरावट जबकि रेवेन्यू में 3% की बढ़त दर्ज, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर
et January 10, 2025 03:42 AM
नई दिल्ली: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2024–25 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. टाटा एलेक्सी कंपनी ने जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 199 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. एक वर्ष पहले यानी कि वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 206 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. टाटा एलेक्सी शेयर परफॉर्मेंसबाजार बंद होने के बाद Tata Elxsi Ltd कंपनी का शेयर 0.2 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 6439 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. टाटा एलेक्सी कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 25 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है वहीं पिछले 1 महीने में शेयर का भाव 12 फ़ीसदी से अधिक टूटा है. रेवेन्यू में मामूली बढ़त टाटा एलेक्सी कंपनी के दिसंबर तिमाही के दूसरे आंकड़ों पर ध्यान दे तो कंपनी ने बताया कि रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3 फ़ीसदी से बढ़कर के 939 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर तिमाही में 914 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. Ebitda और Ebitda मार्जिन दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का की Ebitda 247 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है वहीं कंपनी का Ebitda मार्जिन 26.1 फ़ीसदी के लेवल पर दर्ज किया गया है. प्रॉफिट बिफोर टैक्स और प्रॉफिट बिफोर टैक्स मार्जिनदिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 26 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुई है जबकि कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स मार्जिन 26.3 फ़ीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुई है.टाटा एलेक्सी कंपनी के इंडिया बिजनेस के रेवेन्यू की बात करें तो यह दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22 फ़ीसदी से बढ़कर के रिपोर्ट हुई है वहीं दूसरी तरफ कंपनी का जापान और इमर्जिंग मार्केट वाले देशों से सालाना आधार पर उनका रेवेन्यू 68.8 फ़ीसदी की दर से बढ़ा है. टाटा एलेक्सी कंपनी ने जानकारी दी है कि आटोमोटिव इंडस्ट्री ने पिछले कुछ महीनो में महत्वपूर्ण बिजनेस से जुड़े हुए चुनौतियों का सामना किया है विशेष करके अमेरिका यूरोप में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर ने अपने मार्केट में सेल्स और ग्रोथ संबंधित चुनौतियों की जानकारी दी है जिसका असर यह हुआ की कंपनी के नए डील प्रभावित हुए हैं जिसका असर टियर वन सप्लायर स्पेंड पर प्रभाव पड़ा है. हेल्थ केयर और लाइफ साइंसेज बिजनेसहेल्थ केयर और लाइफ साइंसेज बिजनेस के मामले में कंपनी ने क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 1.01 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है दरअसल कंपनी ने नए मार्की हेल्थकेयर कस्टमर की डील को जीता है. कंपनी ने जेनरेटिव एआई पॉवर्ड रेगुलेटरी, डिजिटल इंजीनियरिंग और सस्टेनेबिलिटी आफरिंग के मामले में महत्वपूर्ण ट्रैक्शन देखने को मिल रहा है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)