Digital Safety Tips: मोबाइल फोन हमारी जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हम अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर ही बिताते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि मोबाइल यूज करने दौरन हम कुछ बातों का ख्याल रखें, जिससे हमारे प्राइवेसी का कोई खतरा न हो. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अगर अपने फोन में कोई नया ऐप डाउनलोड करते हैं तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर आप इनका ख्याल नहीं रखते तो आपके प्राइवेसी को खतरा हो सकता है.यहां तक की आपका फोन भी हैक हो सकता है और आपका बैंक अकांउट तक खाली हो सकता है. आइये जानते हैं कि जब हम अपने फोन में नया ऐप डाउनलोड कर रहे हो तो हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
आमतौर पर क्या होता है कि हमें जब भी कोई नया ऐप डाउनलो़ड करना होता है तो हम गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर में डाउनलोड करते हैं. अगर आप अपने फोन में कोई नया ऐप डाउनलोड कर रहे हो तो ऐप के पब्लिशर को जरूर चेक करें. अगर आपको लगता है कि इस ऐप का पब्लिशर भरोसे के लायक नहीं तो उसके बारे में आप गूगल कर सकते हैं. कई बार ऐसा सर्च करने से फ्रॉड से जुड़ी खबरें दिख जाती हैं. अगर आपने कोई गलत ऐप डाउनलोड कर लिया तो इसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.
जब आप कोई नया ऐप डाउनलोड कर रहे हो तो ऐप स्टोर पर उस ऐप की प्राइवेसी जरूर चेक करें. वहां आपको पता लग जाएगा कि जो ऐप आप डाउनलोड करने जा रहे हैं वो आपसे आपकी कौन-कौन सी जानकारी मांग रहा है. ऐप स्टोर के साथ-साथ आप अगर गूगल के प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आप ऐप से जुड़ी ‘Data Safety’ के बारे में जरूर चेक करें.
कई बार ऐसा होता है कि हम जो ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे ना डाउनलोड करके हम कोई Sponsored App डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसे में ध्यान दें कि कहीं आप Sponsored App तो नहीं डाउनलोड कर रहे हैं. इससे आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.