नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर रामदेव पशुमेला शुरू होने में बीच दिन शेष रहे हैं। मेला मैदान अब तक व्यवस्थित नहीं किया गया है। मानासर चौराहा की तरफ से जाने वाले मार्गो से मेला मैदान के मुय गेट तक कई जगहों पर मैदान असमतल पड़ा है। बिखरी गंदगी मेला प्रशासन की तैयारियों कीपोल खोल रहे हैं। जोधपुर रोड की तरफ से प्रवेश करने पर भी स्थिति खराब है। न गोवंश के ठहरने वाले स्थान सही किए गए हैं, और न ही घोड़ों एवं ऊंटों को रखने वाले स्थान को।पांच दिन पूर्व पशु मेला मैदान में कुछ जगहों पर सफाई जरूर करवाई गई। लेकिन मेला परिसर को व्यवस्थित करने की अब तक कवायद शुरू नहीं हुई है।
आंखों देखा हाल: पड़ताल
पशु मेला मैदान में गुरुवार को मुय गेट से लेकर दाहिनी एवं बांयी ओर स्टॉले लगने वाली जमीन उबड़ -काबड़ पड़ी है। पानी की खेली में मिट्टी व गंदगी बिखरी पड़ी नजर आई। जोधपुर रोड वाले रास्ते पर छोटे मिट्टी के पहाड़ से बने हुए हैं। कुछ दूर अलग-अलग जगहों पर गंदगी पड़ी नजर आई। इस वजह से आसपास दुर्गन्ध उठ रही है।पशु मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारी करा दी जाएगी। पशुओं के ठहरने वाले स्थलों की सफाई व अन्य व्यवस्थाएं जल्द पूरी करवाएंगे।