बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की सफलता के लिए आमिर खान ने दी बड़ी कुर्बानी, बोले- 'मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी…'
Mensxp January 11, 2025 04:42 AM

इन दिनों सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में जुनैद संग श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। 


फिलहाल, ‘लवयापा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट संग आमिर खान भी नजर आए। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि जुनैद खान से ज्यादा उनके पापा आमिर उनकी फिल्म को लेकर बहुत इमोशनल और खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन इवेंट पर आमिर ने बताया कि बेटे की फिल्म सफल हो जाए इसके लिए उन्होंने मन्नत मांगते हुए एक चीज कुर्बान कर दी। 


सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेता बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के प्रमोशन इवेंट पर नजर आ रहे हैं। बेटे की फिल्म को प्रमोट करते हुए अभिनेता बताते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए खास मन्नत मांगी है। 


 Video Credit: X.Com

वीडियो में आमिर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने स्कोमिंग छोड़ दी। स्कोमिंग करना उन्हें बहुत पसंद था। आमिर कहते हैं कि “मैं स्मोकिंग करना छोड़ दिया है। स्मोकिंग ऐसी चीज थी जिससे मुझे बहुत प्यार था। क्या बोलूं सच बात है ये क्या ही बोलूं, झूठ तो बोल नहीं सकता। इतने सालों में मैं सिगरेट पी रहा था। फिर पाइप पी रहा हूं। तंबाकू जिसे मैं एन्जॉय करता हूं। लेकिन यह सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। किसी को नहीं करना चाहिए।” 


अभिनेता आगे कहते हैं कि “तो मुझे बड़ी खुशी है ये कहते हुए कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी है और जो लोग सुन रहे हैं देख रहें उनसे भी कहूंगा प्लीज ये छोड़िए, अच्छी आदत नहीं है, नहीं करना चाहिए। और मेरे लिए ये वजह निकली, जो मेरे निए अच्छी टाइमिंग भी थी। मुझे लगता था अभी छोड़ना भी है और मुझे लगा मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा तो मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी। 


आमिर खान ने आगे कहते हैं कि “मतलब चले नहीं चले, मैं अपनी तरफ से पिता होने के नाते मैंने अपने दिल मन्नत मांगी कि मैं सिगरेट का त्याग करना चाहता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि कहीं यूनिवर्स में वो जाकर कहीं कुछ हो आप लोग प्रार्थना करिए दुआ करिए। बेटे के लिए आमिर का यह देख उनके फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 


बता दें जुनैद खान फिल्म ‘महाराज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं खुशी कपूर भी फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग और ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.