'मैं किसी को नहीं छोडूंगी' Yuzvendra Chahal संग डेटिंग की खबरों पर भड़की RJ Mahvash, पोस्ट साझा कर फूटा गुस्सा
Mensxp January 11, 2025 03:42 AM

इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, अफवाहों की मानें तो युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते के बीच दरार आ गई है। खबरें यह भी हैं कि कपल जल्द ही तलाक ले सकता है। ऐसे में कपल को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं। 


तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल संग देखा गया। इस दौरान चहल अपने चेहरा भी छुपाते हुए नजर आए। तस्वीरें सामने आने के बाद इंटरनेट पर यह मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं और कहा जाने लगा कि धनश्री और चहल के तलाक के पीछे यही लड़की तो नहीं है। 


हालांकि बाद में पता चला कि वह चहल की खास दोस्त आरजे महवाश हैं। चहल संग नाम जुड़ने पर अब आरजे महवाश का रिएक्शन सामने आया है। यहां जानिए कि चहल संग अपने रिश्ते को लेकर क्या बोलीं आरजे महवाश।

Image Credit: X.Com 

RJ महवाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “इंटरनेट पर कई आर्टिकल शेयर किए हैं। ये सभी अफवाहें सच में काफी फनी हैं। अगर आप किसी को ऑपोजिट जेंडर के साथ देख लेते हो तो मान लेते हो कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैंने 2-3 दिनों तक सब्र किया लेकिन, अब मैं मेरा नाम लेने वाली किसी पीआर टीम को नहीं छोडूंगी।” 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि “किसी और की इमेज को बचाने के लिए उनका नाम बीच में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि लोगों को बुरे समय में शांति से उनके परिवार वालों और दोस्तों के साथ रहने दें।”

View this post on Instagram

 Image Credit: Instagram/RJ Mahvash

दरअसल, महवाश और युजी कुछ समय पहले लंच पर साथ गए थे। इस दौरान उनके साथ उनके कई और दोस्त भी मौजूद थे। पैपराजी ने दोनों को स्पॉट किया और देखते ही देखते दोनों की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। 

जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ ली। बता दें आरजे महवाश सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर कंटेट क्रिएटर हैं।  उनके इंस्टग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.