हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल
Himachali Khabar Hindi January 11, 2025 08:42 AM

HBSE Exam: हरियाणा में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी 2025 से  प्रारंभ होगी और 19 मार्च 2025 तक चलेगी। 

वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस ऐलान के साथ ही 5 लाख के करीब विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप-सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था भी की गई है और कुल 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई दिक्कत न हो।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.