चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 153kmph रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय घातक गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास!
Himachali Khabar Hindi January 11, 2025 09:42 AM

भारतीय टीम में इन दिनों कई खिलाड़ी अब संन्यास ले रहे है. यह सिलसिला और
तेज तब हो गया जब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उसके
बाद कई खिलाड़ी जो सम्बे समय से बाहर चल रहे थे वह अब संन्यास की घोषण कर
रहे है. भारतीय टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी में आगाज करने वाली है. यह
ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम से कई दिग्गज क्रिकेट से अलविदा कहेंगे. लेकिन
उससे पहली ही अब अश्विन के बाद इसी क्रम में भारतीय टीम के तेज
गेंदबाज 150kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज ने संन्यास
का ऐलान कर दिया है.

150kmph रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज का संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले अश्विन ने संन्यास लिया अब भारतीय
टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन क्रिकेट सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया
है. वरुण आरोन ने भारत के लिए 18 मैच खेले थे और 29 विकेट भी चटकाए थे. वह
सुर्ख़ियों में तब आये थे जब उन्होंने 2010-11 में विजय ट्रॉफी में 153kmph
की रफ़्तार से बॉलिंग किया करते थे. 2011 में वरुण आरोन ने डेब्यू किया और
2015 में आख्रिरी मैच खेले थे. इसके बाद वह झारखंड के लिए खेलते थे. वह चोट
की वजह से अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा सके. अब उन्होंने संन्यास का ऐलान
कर दिया है.

वरुण ने संन्यास के लिखा ये भावुक बाते

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,” “मैंने तेज गेंदबाजी को रोमांच को पिछले 20 अच्छे से जीया है. मैं अपने
फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आधिकारिक तौर
पर अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान करता हूं. मेरा यहां तक का सफर परिवार,
दोस्तों, सपोर्ट स्टाफ और आप सभी के बिना पूरा नहीं हो सकता था. मुझे अपने
करियर के दौरान कई खतरनाक इंजरी से जूझना पड़ा लेकिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी
के फीजियो, ट्रेनर्स और कोचों के बिना वापसी करना मेरे लिए संभव नहीं होता
तो मैं उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.