महाकाल लोक के पास बने निजामुद्दीन कॉलोनी पर आज चलेगा बुलडोजर
Tarunmitra January 11, 2025 12:42 PM

उज्जैनः उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर रात महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में मुनादी की गई। यहां निजामुद्दीन कॉलोनी है जिसमें करीब 257 मकान बने हुए हैं। इन मकानों के बीच एक मस्जिद है जिसे तकिया मस्जिद कहा जाता है। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के तहत सभी 257 मकान को हटाना है। इन मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार से शुरू की जाएगी।

निवासियों को मुआवजा देगी सरकार

मकान हटाने से पहले सभी प्रकार की शासकीय व न्यायालयीन कार्रवाई कर ली गई है। जिसके तहत नोटिस भी दिए गए। इसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। हाई कोर्ट ने भी रह वासियों की याचिका खारिज कर दी है। यहां के निवासियों को कुल 66 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसमें से 32 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है।


शनिवार को प्रशासन की तरफ से की गई जाएगी कार्रवाई

शुक्रवार रात्रि को पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मुनादी करवाई। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा लोगों को मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर रह वासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए गए। यहां लगभग 50 से अधिक मकान खाली हो चुके हैं जिन्हें तोड़ने का काम भी लोगों द्वारा खुद शुरू कर दिया गया है।

महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत होना है कार्य

मामले में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि यहां महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। हाई कोर्ट द्वारा रहवासियों की अपील भी खारिज कर दी गई है। लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान निकालना भी शुरू कर दिया है। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है जिसे खाली करवाना है। वही मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वह निर्देशों का पालन करें शांति बनाए रखें।

घरों पर चल सकता है बुलडोजर

जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन कॉलोनी में कई बुलडोजर रात में पहुंच गए। यहां पर ज्यादातर लोग घर को खाली कर दिए हैं जबकि कुछ लोग अभी भी घर खाली नहीं किए हैं। प्रशासन ने लोगों से कहा कि लोग अपने घरों में रखे गए सामानों को हटा लें।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.