कैथल, 11 जनवरी . कलायत अनाज मंडी में श्रीबाला जी प्लाईवुड एवं हार्डवेयर दुकान से शुक्रवार रात को अज्ञात चोर करीब 10 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए. दुकान मेंं चोरों ने बेहद शतिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया. दुकान के पीछे के शटर व तालों को तोड़कर चोरोंं ने अंदर प्रवेश किया. इसके बाद पीतल की टूंटी, हैंडल, एल्बो व ब्रास के अन्य सामान पर हाथ साफ किया गया.
चोर गल्ले से करीब बारह हजार रुपए की नकदी ले उड़े. दुकान मालिक को घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली. दुकान मालिक गौरव सिंगला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 10 जनवरी शाम सामान्य की भांति दुकान सही करके घर गया था. शनिवार सुबह सैर के लिए निकला तो दुकान के पीछे की साइड के दोनों शटर टूटे हुए मिले. उन्होंने अपने पिता को फोन करते हुए मुख्य द्वार की चाबी लेकर दुकान आने को कहा.
मुख्य शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा था. दुकान के अंदर से टुंटी, हैंडल, एल्बो, व ब्रांस का अन्य सामान चोरी था. घटना से उन्हें आठ से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कलायत थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम की ओर से मामले की गहनता से छानबीन जारी है. शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
—————
/ नरेश कुमार भारद्वाज