कैथल, 11 जनवरी . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें कच्चे कर्मियों की पक्का न करने और कच्ची नौकरियां छूटने की बात कही. एक्स पर पोस्ट कर सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर लिखा कि एक हाथ में शासन की पेंसिल और दूसरे हाथ में पेंसिल इरेज़र ये है हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली. लिखा कि खुद किए गए वादों को अब वो मिटाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने लिखा कि वादा था- हरियाणा में कच्ची नौकरी कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने का, पर जैसे ही सत्ता में बैठे पक्की नौकरी तो छोड़िए जो कच्ची नौकरी थी वो भी अब जाने लगी हैं.
/ नरेश कुमार भारद्वाज