हिसार : चोरी की पांच मोटरसाइकिलों सहित धरा गया आरोपी
Udaipur Kiran Hindi January 12, 2025 02:42 AM

हिसार, 11 जनवरी . मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की एबीवीटी और थाना शहर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोती बाजार से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी पायल तलवंडी रूक्का निवासी कमलदीप को गिरफ्तार किया है. उप निरीक्षक रजत ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में थाना शहर हिसार में गांव हिन्दवान निवासी विक्रम ने 28 दिसंबर को मोती बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी. इस पर शहर थाना में केस दर्ज करके छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी द्वारा छिपाई गई चोरीशुदा चार मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल का इंजन और कुछ पार्ट्स क्लॉथ मार्केट हिसार से बरामद किए है. बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी ने सभी मोटरसाइकिल दिसंबर माह में शहर के अलग अलग स्थानों से चोरी किए है. आरोपी ने मोटरसाइकिल तहसील रोड हिसार, जिंदल पुल, मोती बाजार, न्यू ऋषि नगर और क्लॉथ मार्केट हिसार से चोरी किए थे. आरोपी कमलदीप को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.