लखनऊ, 11 जनवरी . अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि एक जनवरी भारत का नव वर्ष नहीं है, हमारा नव वर्ष कैलेन्डर के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 अर्थात तीस मार्च 2025 से प्रारम्भ होगा. मेरी अपील है कि देश में व्यापारी संगठन से जुड़े सभी व्यापारी विक्रम संवत 2082 का पुरजोर तरीके से स्वागत करें. इसके लिए संगठन की ओर से राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल को संयोजक बनाया जाता है.
अध्यक्ष संदीप बंसल ने पत्रकार वार्ता में संगठन की आगामी योजना पर कहा कि इस वर्ष 18 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रदेश के समस्त सांसदों एवं विधायकों को अपने संगठन के व्यापारी तमाम समस्याओं से जुड़े ज्ञापन सौपेंगे. इसके लिए लखनऊ में विधायकों को समस्याओं का ज्ञापन देकर शुरुआत की जायेगी. इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला समिति के व्यापारियों में सुरेश छबलानी, विक्की लखानी, राजीव अराेरा, प्रदीप अग्रवाल, सनत गुप्ता सहित तमाम चेहरे उपस्थित रहे.
—————
/ श.चन्द्र