भागलपुर, 11 जनवरी . जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ को लेकर शनिवार को भागलपुर पहुंचे. भागलपुर पहुंचने पर उनका जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
भागलपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना दाउद के आवास पर अशरफ अंसारी ने प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं हमारे पार्टी के गार्जियन नीतीश कुमार ने मुसलमान के लिए बहुत काम किए हैं. आजादी के बाद से आज तक कोई भी मुख्यमंत्री मुसलमान के लिए इतना काम नहीं किए थे. इसके बावजूद अभी भी चुनाव के समय में मुसलमान इनको वोट नहीं देते हैं. इसके लिए हम लोग मुसलमान के बीच में जाकर वार्ता कर रहे हैं और अपने पार्टी के द्वारा किए गए कामों को गिना रहे हैं.
अशरफ अंसारी ने बेलागंज विधानसभा को लेकर कहा कि बेलागंज विधानसभा में 35 सालों से राजद पार्टी का विधायक था. उसमें भी सुरेंद्र यादव का ही परिवार था. इस बार भी राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे को मैदान में उतारा और उनका हार का सामना करना पड़ा. हमारे पार्टी ने मनोरमा देवी को मैदान में उतारा. इस बार बेलागंज विधानसभा में 40 पर्सेंट वोट मुस्लिम ने मनोरमा देवी को देखकर विधानसभा पहुंचाया.
—————
/ बिजय शंकर