पूर्वी चंपारण, 11 जनवरी .जिला के 11 प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट से मिलने के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने भी इसके निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.
जिला के केसरिया, मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल, तुरकौलिया, घोड़ासहन, ढाका, कोटवा,पीपराकोठी, संग्रामपुर एवं फेनहारा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पूर्वी चंपारण ने 239.30 करोड़ रुपये की प्राक्कलन प्रतिवेदन भेजा था.जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद इन 11 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.इसकी जानकारी देते जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है.
डीएम ने कहा कि प्रखंड प्रशासन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है. ऐसे में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण अत्यंत ही जनोपयोगी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण हो जाने से प्रखंड का संरचनात्मक ढांचा के सुदृढ़ीकरण होने के साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी और आम जन को भी सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के जर्जर अथवा गैर मरम्मती योग्य केसरिया, मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल, तुरकौलिया, घोड़ासहन एवं ढाका प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 16.61 करोड़ की दर से तथा जिला के कोटवा,पिपराकोठी, संग्रामपुर और फेनहारा जहां अपना भवन नहीं है तथा उसके लिए भूमि उपलब्ध है वहां पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए 30.74 करोड़ की दर से राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.
/ आनंद कुमार