जमीनदाता ने खुद का मकान तोड़ कर दिया सार्वजनिक रास्ता
Udaipur Kiran Hindi January 12, 2025 02:42 AM

किशनगंज,11जनवरी . जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भोलमारा पंचायत अंतर्गत बस्ता में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति मो. अब्बास आलम ने अपने निजी जमीन पर बने मकान को तोड़कर सार्वजनिक रास्ता दिया है, जिससे ग्रामीणों और आम जनों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी. इस कार्य में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश का अथक प्रयास रहा, जिनके प्रयासों से लगभग सौ परिवारों को लाभ मिलेगा और आवागमन करने में सहूलियत होगी. आदित्य कुमार गणेश ने जमीनदाता मो. अब्बास आलम को धन्यवाद दिया और मौके पर मौजूद लोगों ने भी उनको सराहा और उनका शुक्रिया अदा किया. यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि आज के दौर में भी दरियादिली और इंसानियत की कमी नहीं है. मो. अब्बास आलम का यह कदम एक मिसाल है जो हमें यह सिखाता है कि हमारे निजी हितों को छोड़कर समाज के लिए कुछ करना भी महत्वपूर्ण है.

/ धर्मेन्द्र सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.