गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विदर्भ टीम के कप्तान नायर ने 7 पारियों में 752 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार ही वो आउट हुए हैं।
इस पूरे टूर्नामेंट में करुण नायर ने सभी टीमों के खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं। उनके इस प्रदर्शन की हर ओर तारीफ हो रही है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार बल्लेबाज के प्रदर्शन की प्रशंसा की है और अविश्वसनीय बताया।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘7 पारियों में 5 शतक की बदौलत 752 रन बनाना अविश्वसनीय है। करुण नायर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसा प्रदर्शन सिर्फ हो नहीं जाता है, इसके लिए फोकस और कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है। मजबूत बने रहे और हर मौके का फायदा उठाए।’
यह रहा सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:बता दें कि, करुण नायर के इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। विदर्भ ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र को 69 रनों से मात दी।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी अनुभवी बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88* रन बनाए। विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाए थे, जिसके जवाब में महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन ही बना पाया।
अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में विदर्भ को कर्नाटक के खिलाफ शानदार मैच खेलना है। यह मैच 18 जनवरी को वडोदरा के कोटाबी स्टेडियम में खेला जाएगा। करुण नायर के अलावा विदर्भ के बाकी खिलाड़ी भी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में है। यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
सचिन तेंदुलकर के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी करुण नायर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘करुण नायर इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। मयंक अग्रवाल भी शानदार फ़ॉर्म में रहे हैं।’